---विज्ञापन---

SAFF Championship 2023: सेमीफाइनल में इस टीम से भिड़ेगा भारत, 1 जुलाई को होगा मुकाबला

नई दिल्ली: SAFF चैंपियनशिप के ग्रुप बी मैच में बुधवार को लेबनान ने मालदीव पर 1-0 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसका सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत के खिलाफ होगा। चार टीमों के ग्रुप में लेबनान ऑल-विन रिकॉर्ड के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। भारत-लेबनान का मुकाबला शनिवार 1 जुलाई को होगा। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 28, 2023 22:03
Share :
SAFF Championship 2023 semi final india vs lebanon
SAFF Championship 2023 semi final india vs lebanon

नई दिल्ली: SAFF चैंपियनशिप के ग्रुप बी मैच में बुधवार को लेबनान ने मालदीव पर 1-0 से जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसका सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत के खिलाफ होगा। चार टीमों के ग्रुप में लेबनान ऑल-विन रिकॉर्ड के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। भारत-लेबनान का मुकाबला शनिवार 1 जुलाई को होगा। दोनों टीमें हाल ही में भुवनेश्वर में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में भिड़ीं, जहां भारत विजेता बना था।

लेबनान ने दिखाया शानदार खेल 

लेबनान ने मालदीव के खिलाफ मैच की शानदार शुरुआत की। उसने मैच पर कब्जा जमाए रखा। अंतत: लेबनान को पेनल्टी बॉक्स के कुछ मीटर बाहर फ्री किक दी गई। जिस पर हसन माटौक ने दाएं पैर से शॉट लगाकर मालदीव के गोलकीपर हुसैन शरीफ को शिकस्त दे दी। पहले गोल के कुछ क्षण बाद लेबनान ने अपनी बढ़त बढ़ाने का सुनहरा मौका गंवा दिया जब मोहम्मद सादेक करीब से चूक गए। उन्होंने दाईं ओर से ज़ीन अल अबिदीन फ़रान के शानदार पास के बाद क्रॉसबार पर अच्छा शॉट लगाया।

तीन में से एक ही मैच जीत सकी मालदीव

फ़रान ने लेबनान के लिए एक और मौका बनाया, लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरी ओर, मालदीव लक्ष्य पर शॉट लगाने में विफल रहा। लेबनान ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। मालदीव ने अपना SAFF चैम्पियनशिप अभियान तीन मैचों में केवल एक जीत के साथ समाप्त किया।

First published on: Jun 28, 2023 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें