---विज्ञापन---

ऋषभ पंत को अब रिकवरी के लिए विदेश भेजेगी BCCI, क्या पूरी तरह ठीक हैं खिलाड़ी?

Rishabh Pant Recovery : बीसीसीआई ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अब रिकवरी के लिए लंदन भेजने का प्लान बनाया है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 16:04
Share :
Rishabh Pant abroad for special consultation on recovery bcci plan
ऋषभ पंत रिकवरी के लिए जाएंगे लंदन Image Credit: Social Media

Rishabh Pant Recovery Update : भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब टीम में वापसी को लेकर तैयार दिख रहे हैं। इन दिनों ऋषभ पंत को क्रिकेट मैदान पर भी देखा जाने लगा है। ऋषभ अब पहले से काफी बेहतर दिखने लगे हैं। बीते दिनों ऋषभ पंत को भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में भी देखा गया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ऋषभ पंत की वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी करना नहीं चाहता है। जिसके लिए अब बीसीसीआई ने एक खास प्लान बनाया है।

रिकवरी पर विशेषज्ञों की राय के लिए विदेश जाएंगे पंत

क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत की टीम में वापसी की खबरों के बीच अब बीसीसीआई ने अब पंत को रिकवरी पर विशेष परामर्श के लिए लंदन भेजने का फैसले किया है। क्योंकि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं। पंत से पहले बीसीसीआई टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी लंदन भेज चुकी है। मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी चोट के चलते इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं।

ऋषभ पंत की वापसी पर सभी की नजर

कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम से बाहर चल रहे हैं। एक साल से भी ज्यादा समय हो गया है ऋषभ पंत को क्रिकेट खेले। अब फैंस को लगातार पंत की मैदान पर वापसी का इंतजार हो रहा है।

हालांकि पंत की टीम में वापसी को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2024 में वे पंत को एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए देखेंगे। वहीं दूसरी तरफ पंत भी खुदको फिट रखने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में जमकर वर्कआउट कर रहे हैं।

First published on: Jan 20, 2024 07:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें