---विज्ञापन---

रियल मैड्रिड ने अल-हिलाल को 5-3 से रौंदा, पांचवीं बार जीता फीफा क्लब विश्व कप खिताब

नई दिल्ली: रियल मैड्रिड ने शनिवार को फाइनल में सऊदी अरब के अल हिलाल को 5-3 से हराकर क्लब विश्व कप खिताब जीता। फेडेरिको वाल्वरडे और विनीसियस जूनियर मे दो-दो और करीम बेंजेमा के एक गोल के साथ रिकॉर्ड पांचवीं बार क्लब विश्व कप जीता। प्रिंस मौले अब्दल्लाह स्टेडियम में काफी हद तक एकतरफा मैच […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 12, 2023 21:14
Share :
Real Madrid
Real Madrid

नई दिल्ली: रियल मैड्रिड ने शनिवार को फाइनल में सऊदी अरब के अल हिलाल को 5-3 से हराकर क्लब विश्व कप खिताब जीता। फेडेरिको वाल्वरडे और विनीसियस जूनियर मे दो-दो और करीम बेंजेमा के एक गोल के साथ रिकॉर्ड पांचवीं बार क्लब विश्व कप जीता।

प्रिंस मौले अब्दल्लाह स्टेडियम में काफी हद तक एकतरफा मैच था, जिसमें रियल मैड्रिड ने डॉमिनेट किया। अल हिलाल के लिए लुसियानोवीटो और मौसा मरेगा ने गोल किया। मैच से शुरुआता मिनटों में ही रिलय में दो गोल दाग दिए। हालांकि अल हिलाल ने भी पहले हॉफ में एक गोल किया। लेकिन ब्रेक के बाद रियल मैड्रिड ने तीन गोल दागे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया टीम में खुशी की लहर, दिल्ली टेस्ट में खेलेगा ये खतरनाक बॉलर

रियल ने टेम्पो को नियंत्रित किया और लगभग 70% कब्जे में था, लेकिन वे रक्षा में कई बार दिक्कतें आईं। तीन इंटरकांटिनेंटल कप ट्राफियां जीतने के बाद क्लब विश्व कप के पूर्ववर्ती, जिसने यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी चैंपियन को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया, रियल के पास कुल आठ वैश्विक खिताब हैं।

रियल मैड्रिड की ये पांचवी क्लब विश्व कप खिताब है। इससे पहले क्लब ने 2014, 2016, 2017 और 2018 में खिताब जीता है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Feb 12, 2023 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें