Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

PKL 2022: कांटे की टक्कर में गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को हराया, जानें फाइनल स्कोर

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 में आज गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। गुजरात जांयट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 46-44 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। गुजरात जांयट्स की ये पांचवीं जीत है। वहीं, बेंगलुरु बुल्स की यह 11 मैचों के बाद चौथी हार है। बेंगलुरु बुल्स के […]

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग सीज़न 9 में आज गुजरात जायंट्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। गुजरात जांयट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 46-44 से हराते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। गुजरात जांयट्स की ये पांचवीं जीत है। वहीं, बेंगलुरु बुल्स की यह 11 मैचों के बाद चौथी हार है।

बेंगलुरु बुल्स के लिए रेडिंग में भरत ने सबसे ज्यादा 13 रेड पॉइंट्स हासिल किए और डिफेंस में महेंदर सिंह-भरत ने दो-दो टैकल पॉइंट्स हासिल किए। गुजरात जायंट्स के लिए रेडिंग में दिग्गज दीपक निवास हूडा के भांजे ने सबसे ज्यादा 15 रेड पॉइंट्स हासिल किए। डिफेंस में रिंकू नरवाल ने चार टैकल पॉइंट्स लिए।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

पहले हॉफ में कड़ा मुकाबला हुआ। गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 21-16 से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने प्वाइंट्स के लिए अच्छी कबड्डी खेली। अंत में यह मुकाबला रोमांचक हो गया। गुजरात जायंट्स ने डिफेंस करते हुए दो टैकल पॉइंट्स हासिल करते हुए अपनी लीड में इजाफा किया। बुल्स के रेडर्स ने काफी मेहनत की पर आखिर में जीत गुजरात जायंट्स की हुई।

(cityoflightpublishing.com)


Topics:

---विज्ञापन---