---विज्ञापन---

रमीज राजा के बड़बोले बयान पर भड़की PCB, दे दी कानूनी कार्रवाई की धमकी

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद बढ़ता जा रहा है। रमीज राजा को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से रमीज राजा मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। इस फैसले को वो राजनीतिक हस्तक्षेप वाला फैसला बता रहे हैं। रमीज राजा के खिलाफ […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 28, 2022 22:16
Share :
ramiz raja

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद बढ़ता जा रहा है। रमीज राजा को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद से रमीज राजा मीडिया में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। इस फैसले को वो राजनीतिक हस्तक्षेप वाला फैसला बता रहे हैं।

रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता PCB 

अब बोर्ड ने रमीज राजा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी। पीसीबी ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर और एक टीवी साक्षात्कार में पीसीबी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी के खिलाफ रमीज राजा द्वारा की गई टिप्पणियों निराशाजनक है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए – PAK vs NZ: स्टंपिंग में मात खा गए सरफराज अहमद, महज 21 रन पर आउट हो जाते विलियमसन, देखें वीडियो

पीसीबी का मानना है कि पूर्व अध्यक्ष श्री राजा की टिप्पणियों का उद्देश्य वर्तमान अध्यक्ष श्री सेठी की प्रतिष्ठा को धूमिल करना और नुकसान पहुँचाना है। ऐसे में मजबूर होकर पीसीबी कानूनी कार्वाई कर सकता है।

---विज्ञापन---

अध्यक्ष के पद से हटा दिए गए रमीज राजा

पिछले गुरुवार को राजा को देश की सरकार ने पीसीबी अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। अगले चार महीनों के लिए खेल के मामलों को चलाने के लिए नजम सेठी की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति नियुक्त की। अपनी बर्खास्तगी के बाद, राजा ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा संविधान को निलंबित किए जाने के बाद उन्हें बोर्ड कार्यालय से अपना सामान भी लेने की अनुमति नहीं दी गई।

नजम सेठी पर साथा था निशाना

रमीज ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “नजम सेठी रात को दो बजे ट्वीट करते हैं कि रमीज राजा बाहर हैं। मुझे हटाने की घोषणा के बाद सुबह वे लगभग 17 लोग पीसीबी कार्यालयों के चारों ओर दौड़ रहे थे जैसे कि वे उनके मालिक हों।

और पढ़िए– PAK vs NZ: अबरार-इमाम ने टपकाया बंडल का कैच, बुरी तरह भड़क गए बाबर आजम, देखें वीडियो

उन्होंने कहा “यह ऐसा था जैसे मैंने कोई अपराध किया हो और मैं अपने कार्यालय से कुछ आपत्तिजनक सबूत लूंगा। यह क्या तमाशा है? ये लोग सिर्फ आनंद लेने और प्रचार पाने के लिए आए हैं … वे क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 28, 2022 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें