PAK vs NZ 2nd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। इस मैच का आयोजन लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ। मैच में पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी और अंत में इसे 38 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान की जीत के हीरो कप्तान बाबर आजम रहे जिन्होंने 101 रनों की तूफानी पारी खेली और टी20 में अपना तीसरा शतक जड़ दिया। बाबर के अलावा गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने भी एक बार फिर से 4 विकेट झटके। उनकी गेंदों का न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं था।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘वेंकटेश के लिए बुरा लग रहा है’ हार के बाद कप्तान नितीश राणा ने क्यों कही ये बात?
बाबर ने जड़ा शतक, पाकिस्तान ने खड़ा किया विशाल स्कोर
मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से बाबर कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शुरुआत की और 99 रनों की साझेदारी की। वहीं कप्तान बाबर ने तो शतक भी जड़ा और 101 रन बनाए। इसके बाद इफ्तिकार अहमद ने भी 33 रनों की पारी खेली। इसके चलते टीम का स्कोर 192 रनों तक पहुंचा।
और पढ़िए – IPL 2023: Venkatesh Iyer का हाहाकार, मुंबई के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, बनाया ये रिकॉर्ड
फिर चमके हारिस रऊफ, न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी
193 रन का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई, जिसके चलते वह 38 रन से दूसरा टी20 भी हार गए। हारिस रउफ ने लगातार दूसरे मुकाबले में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया। वहीं इमाद वसीम, जमान खान और शादाब खान ने भी 1-1 विकेट लिया। कीवी टीम की ओर से मार्क चैपमैन ने 65 रन की जुझारू पारी खेली लेकिन वह टीम को जीता नहीं सके।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By