ODI World Cup 2023: क्रिकेट का आज महाकुंभ यानी विश्व कप 2023 का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ न्यूजीलैंड के बीच में है। वहीं अगर भारत की बात करें तो टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। आज पहला मुकाबला है तो आगाज भी खास होना चाहिए। इसलिए खास बात ये है कि पहले मुकाबले को स्टेडियम में 40 हजार लोग फ्री में देखेंगे। आप भी सोच में पड़ गए ना कि आखिर मामला क्या है। जैसा आप जानते हैं कि पहला मैच अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अब विश्व कप का पहला मुकाबला है तो स्पेशल होना ही चाहिए।
ये है पूरा मामला
इसी के लिए BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारी कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार पार्टी ने अपने सभी वार्ड से 800 महिलाओं को फ्री में टिकट देने का प्लान बनाया है. और सबसे अलग बात ये है कि 40 हजार में सभी महिलाएं ही रहेंगी. भारतीय जनता पार्टी का ये प्लान अनोखा और शानदार है. पहले मुकाबले को इससे ज्यादा खास नहीं बनाया जा सकता था. टिकट के साथ-साथ सभी महिलाओं का खाना भी फ्री में रहेगा.
ओपनिंग सेरेमनी को लेकर नहीं है स्थिति साफ
ओपनिंग सेरेमनी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सेरेमनी होगी। वहीं कुछ के अनुसार सेरेमनी नहीं होगी। हालांकि इतना तो साफ है कि बीसीसीआई पहली बार विश्व कप 2023 का पूरा आयोजन करा रही है, इसलिए कुछ ना कुछ खास प्लान तो बोर्ड ने बनाया ही होगा।
टीम इंडिया है तैयार
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम ने खास तैयारी की है। कप्तान रोहित ने कई प्लानों पर काम करा है। उम्मीद करते हैं कि रिजल्ट मन के अनुसार रहेगा। 8 अक्टूबर को टीम का पहला मुकाबला है। पिछली सीरीज के आखिरी मुकाबले में मिली हार से टीम ने अपनी गलतियों को सुधारा है। अब फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ टीम तैयार है, इसके बारे में सोशल मीडिया पर खिलाड़ी अपनी तैयारियों के बारे में बता रहे हैं।