---विज्ञापन---

World Athletics Championship: खिताबी मुकाबले में इतिहास रचने उतरेंगे नीरज चोपड़ा, जानें कब और कैसे देखें लाइव

World Athletics Championship Neeraj Chopra live: भारत के गोल्डन ब्वॉय और ट्रैक एंड फील्ड स्टार नीरज चोपड़ा रविवार रात को एक और खिताब अपने नाम करने के लिए मैदाव पर उतरेंगे। वे हंगरी में आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक के फाइनल में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। उनके इस मैच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 27, 2023 11:36
Share :
Diamond League 2023 Neeraj Chopra

World Athletics Championship Neeraj Chopra live: भारत के गोल्डन ब्वॉय और ट्रैक एंड फील्ड स्टार नीरज चोपड़ा रविवार रात को एक और खिताब अपने नाम करने के लिए मैदाव पर उतरेंगे। वे हंगरी में आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक के फाइनल में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। उनके इस मैच को भारत में फ्री में देखा जा सकता है।

ओलंपिक चैंपियन ने शुक्रवार, 25 अगस्त को ग्रुप ए क्वालीफिकेशन के दौरान अपने पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। 88.77 मीटर के थ्रो के साथ वे ग्रूप ए क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे थे। भारत के दो और एथलीट किशोर जना और डीपी मनु भी फाइनल में हैं। नीरज के कुछ कट्टर प्रतिस्पर्धियों में पाकिस्तान के अरशद नदीम, जैकब वडलेज और डेविड वेगनर शामिल हैं।

---विज्ञापन---

नीरज ने पिछली बार जीता था सिल्वर

नीरज ने पिछली विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और वह अपने पदक का रंग स्वर्ण में बदलना चाह रहे हैं। उनके ऐसा करने की काफी संभावना है क्योंकि वह शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर फेंका, इस तथ्य को रेखांकित करता है कि वह अच्छी पोजिशन पर हैं। शीर्ष 3 में जगह बनाने के लिए कुल 12 फाइनलिस्ट प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिन्हें पदक मिलेंगे।

नीरज के अवॉर्ड्स

नीरज ने ओलंपिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं, डायमंड लीग और U20 विश्व चैंपियन हैं, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अब उनका लक्ष्य है। पिछले साल ओरेगॉन चैंपियनशिप में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने उन्हें हराकर स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन इस बार मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।

---विज्ञापन---

WAC Javelin Final Neeraj Chopra live: कब शुरू होगा फाइनल?

वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबले भारतीय समायनुसार रात को 11:45 बजे से शुरू होगा।

WAC Javelin Final Neeraj Chopra live: घर बैठे कैसे देखें लाइव?

वर्ल्ड एथेलिटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच को भारत में जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है। इसे सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 27, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें