नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि कई बार अटकलें लगती रही हैं कि वे संन्यास से वापसी का ऐलान कर सकते हैं। पाकिस्तान टीम में उन्हें जगह मिल सकती है, तो वहीं कई बार ये भी बात सामने आई है कि आमिर ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल कर आईपीएल खेल सकते हैं।
मैं हमेशा कदम दर कदम चलता हूं
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ी दोनों देशों में तनाव के कारण आईपीएल नहीं खेल सकते। आमिर को ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद संभवतया वे आईपीएल खेल सकते हैं। हालांकि बहुत कुछ परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा। इस बीच आमिर ने आईपीएल खेलने के सवाल पर बयान दिया है। एक इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि उन्हें एक-एक कदम चलना है। अभी उनको ब्रिटिश नागरिकता लेनी है, उसके बाद ही वे आईपीएल 2024 के बारे में सोचेंगे। आमिर ने कहा, “सबसे पहले मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं। दूसरा आईपीएल की बात करें तो अभी एक साल और बाकी है। उस समय क्या सेनेरियो होगा? वह देखूंगा। मैं हमेशा कदम दर कदम चलता हूं। हमें नहीं पता कि कल क्या होगा और मैं 2024 में आईपीएल खेलने के बारे में सोचना शुरू कर देता हूं।”
जो भी सबसे अच्छा अवसर होगा मैं उसका लाभ उठाऊंगा
पेसर ने आगे कहा- जब मुझे अपना पासपोर्ट मिल जाएगा, जो भी सबसे अच्छा अवसर होगा मैं उसका लाभ उठाऊंगा। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस समय आईपीएल में रजिस्टर करने की भी अनुमति नहीं है, लेकिन जब वे ब्रिटिश नागरिक बन जाएंगे तो फिर उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खुल सकते हैं। मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिक और वकील नरजिस खान से शादी के कारण ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं। 2020 में यूके शिफ्ट होने के बाद आमिर के पासपोर्ट हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभावित रूप से इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।