TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Lionel Messi को भारी पड़ी साउदी अरब की यात्रा, दो हफ्ते के लिए हो गए सस्पेंड!

Lionel Messi Suspended: फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने सस्पेंड कर दिया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि ये नहीं पता चला है कि निलंबन की अवधि क्या होगी, लेकिन फ्रांसीसी मीडिया आरएमसी और एल’इक्विप ने बताया […]

Lionel Messi Suspended: फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने सस्पेंड कर दिया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है। हालांकि ये नहीं पता चला है कि निलंबन की अवधि क्या होगी, लेकिन फ्रांसीसी मीडिया आरएमसी और एल'इक्विप ने बताया कि अर्जेंटीना के स्टार को दो सप्ताह का निलंबन हुआ है।

इस वजह से सस्पेंड हुए लियोनल मेसी

दरअसल अर्जेंटीना को फीफा विश्वकप जिताने वाले लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से खेलते हैं। इस क्लब में नेमार और एम्बापे जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। क्लब अपना आखिरी मैच लोरिएंट के खिलाफ हार गई थी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों की दो दिन की छुट्टी कैंसिल कर दी गई थी। इसके बावजूद मेसी ने आदेश को नहीं माना और वे साउदी अरब चले गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से उन पर बैन लगाया गया है।

सीजन के अंत में समाप्त होगा अनुबंध

दो सप्ताह के निलंबन का मतलब है कि मेसी ट्रॉयज के खिलाफ अपनी टीम के मैच और अजाशियो के साथ घरेलू मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। पीएसजी के साथ उनका अनुबंध इस सीजन के अंत में समाप्त हो रहा है, और यह बहुत संभावना है कि उनके पास फ्रेंच कैपिटल टीम के साथ खेलने के लिए केवल तीन और गेम हैं। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी साउदी अरब के क्लब अल हलाल के साथ चर्चाएं चल रही है और इसी को लेकर वे साउदी अरब भी गए थे।


Topics:

---विज्ञापन---