नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कई बार खराब फॉर्म से जूझना पड़ा है। हालांकि वह इससे उबर चुके हैं और अब आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली को इससे पहले 2014 में भी खराब फॉर्म के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा था। किंग कोहली ने अब इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली पॉडकास्ट के दौरान 2014 की एक घटना के बारे में बता रहे हैं। कोहली ने कहा कि 2014 में इंग्लैंड के खराब दौरे के बाद प्लेन में एक बड़ी कंपनी के सीनियर मैनेजर के साथ बैटिंग को लेकर उनकी काफी देर तक बहस हुई।
धोनी को देने लगा कप्तानी के टिप्स
कोहली ने कहा कि वह टीम के साथ कोच्चि से दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान चेन्नई में रहने वाला एक शख्स टीम के आसपास मंडराने लगा। वह एमएस धोनी का बड़ा फैन था। कोहली ने आगे बताया कि वह शख्स धोनी के पास गया और अचानक कप्तानी और टीम कॉम्बिनेशनल के बारे में टिप्स देने लगा।
अगले 3 महीने में कंपनी का CEO बनते देखना चाहता हूं
हालांकि धोनी ने उसकी बात को शांति से सुना और कुछ नहीं कहा, लेकिन फिर वह मेरे पास आ गया। उस शख्स ने मुझे सीधे बोला कि तुम तरह बैटिंग कर रहे हो। मुझे यहां तक कह दिया कि वह अगले मैच में शतक देखना चाहता है। कोहली ने कहा- फिर मैंने डिसाइड किया कि चलो बात कर ही लेते हैं। मैंने उससे पूछा कि आप कौनसी कंपनी में काम करते हैं और किस पोजिशन पर हैं। उसने मुझसे कहा कि वह किसी कंपनी में मैनेजर पद पर है।
🗣️"What I do isn't a video game!" 🕹️@imVKohli talks about a funny altercation with a fan while traveling with the Indian team, on @eatsurenow presents #RCBPodcast!
---विज्ञापन---Listen to the audio versions of all ten episodes on Spotify and Apple Podcasts. 🎙️#PlayBold pic.twitter.com/5WrCMMoQX1
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2023
फिर मैंने उससे कहा कि मैं अगले 3 महीने में उसे कंपनी का CEO बनते देखना चाहता हूं। इस पर उसने जवाब दिया कि ये कैसे पॉसिबल है? बस यहीं मैंने उसे जवाब देते हुए कहा कि यही मैं आपको समझाने की कोशिश कर रहा हूं। बैटिंग भी कोई वीडियो गेम नहीं है कि जब चाहो जब शतक मार दो। ये मेरा स्किल है और मैं इसमें कुछ अचीव करने के लिए मेहनत कर सकता हूं। कोहली ने आगे कहा कि कुछ देर बहस होने के बाद अचानक पूरी टीम ने कोच- कोच चिल्लाना शुरू कर दिया। आखिरकार वह शख्स हंसते हुए अपनी सीट पर बैठ गया।
10 अप्रैल को LSG के खिलाफ होगा मुकाबला
RCB का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होगा। केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पूरी टीम स्पिनर्स के आगे ढेर हो गई। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नाकाम रहे। उन्हें सुनील नरेन ने बोल्ड किया।