IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इस सीजन के 31वें मुकाबले में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट निकाले और अपनी टीम को 13 रनों से शानदार जीत दिलाई। इस बेहतरीन बॉलिंग के चलते उन्हें पर्पल कैप की रेस में जबरदस्त फायदा मिला है। अर्शदीप सिंह 13विकटों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।
पर्पल कैप की रेस में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 12विकटों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। गुजरात टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान 12 विकटों के साथ तीसरे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड 11 विकटों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल मौजूद हैं, जिनके पास अब तक 11 विकेट हैं।
और पढ़िए – RCB vs RR: Trent Boult ने दिया विराट को गच्चा, पहली ही गेंद पर हुआ काम तमाम, देखें वीडियो
Will Mohammed Siraj or Yuzvendra Chahal take the purple cap during the #RCBvRR game? #IPL2023 pic.twitter.com/VYwHWBCgBd
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 23, 2023
---विज्ञापन---
क्या है पर्पल कैप, यह किसे दिया जाता है?
पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
और पढ़िए – IPL 2023: ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल में बड़ा धमाका, डेल स्टेन को पछाड़ा, ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज बने
पिछली बार किसे दिया गया था पर्पल कैप?
आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By