---विज्ञापन---

IPL 2023: पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए बैट, डेविड वॉर्नर ने दिया चोरी हुए सामान का अपडेट

नई दिल्ली: हाल ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया था। टीम को बेंगलुरु से दिल्ली की यात्रा के बाद खिलाड़ियों की किट गायब होने का पता चला था। जब खिलाड़ी अपने कमरों में पहुंचे तो उन्हें इस चोरी का पता चला। चोरी की गईं चीजों में ज्यादातर बल्ले थे। इसमें कप्तान […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 21, 2023 19:29
Share :
IPL 2023 Delhi Capitals David Warner
IPL 2023 Delhi Capitals David Warner

नई दिल्ली: हाल ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का सामान चोरी हो गया था। टीम को बेंगलुरु से दिल्ली की यात्रा के बाद खिलाड़ियों की किट गायब होने का पता चला था। जब खिलाड़ी अपने कमरों में पहुंचे तो उन्हें इस चोरी का पता चला। चोरी की गईं चीजों में ज्यादातर बल्ले थे। इसमें कप्तान डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने तीन-तीन और मिचेल मार्श के दो बैट शामिल थे।

कुछ अभी भी लापता हैं, लेकिन धन्यवाद

वॉर्नर ने अब इस चोरी हुए सामान पर बड़ा अपडेट दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी में वॉर्नर ने कहा है कि अपराधी ढूंढ़ लिए गए हैं और सामान बरामद कर लिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट की जिसमें हेलमेट, बैटिंग ग्लव्स और पैड के साथ कई बैट फर्श पर रखे हुए हैं। वॉर्नर ने कहा- उन्होंने अपराधियों को ढूंढ़ लिया। हालांकि कुछ सामान अभी भी लापता है, लेकिन धन्यवाद।

---विज्ञापन---
delhi capitals bat missing

delhi capitals bat missing

delhi capitals bat missing david warner

delhi capitals bat missing david warner

फॉर्म में लौटे डेविड वॉर्नर 

डीसी ने चोरी के ठीक बाद सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की, जिसमें वॉर्नर खुद फॉर्म में लौटे। वॉर्नर ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन अर्द्धशतक लगाए थे। हालांकि, कोलकाता के खिलाफ वॉर्नर ने 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उनकी 57 रन की पारी ने दिल्ली को चार विकेट से जीत दिलाई, जो सीजन की उनकी पहली जीत थी। अनुभवी ईशांत शर्मा की अगुवाई में मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर डीसी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 127 के स्कोर तक सीमित कर दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में डीसी को 7 रन चाहिए थे। डीसी ने एक नो बॉल की मदद से 19.2 ओवर में चार विकेट लेकर लक्ष्य का पीछा कर लिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Apr 21, 2023 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें