नई दिल्ली: आपको वो मैच तो याद होगा जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ी आवेश खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत का रन लगाने के बाद हेलमेट तोड़ डाला था। आवेश को इस हरकत पर बीसीसीआई की फटकार भी झेलनी पड़ी। अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो हेलमेट किसी और का था।
मुझे अब तक हेलमेट मिला ही नहीं है
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने ट्विटर हैंडल से नवीन उल हक और आवेश खान की बातचीत का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के अंत में आवेश खान ने इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए ये खुलासा किया। नवीन उल हक ने एक पर्ची उठाकर उनसे सवाल पूछा- क्या आपको नया हेलमेट मिला? इस पर आवेश ने हंसते हुए कहा- ये काफी फनी था। उस टाइम पर प्रैशर इतना ज्यादा था। वैसे तो मुझे अब तक हेलमेट मिला ही नहीं है।
Avesh. Naveen. Too much fun 😂
Also, wait till 1.39 👀@AstralAdhesives | #bondtite pic.twitter.com/QlKnyZSgHu
---विज्ञापन---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 12, 2023
वो निकोलस पूरन का हेलमेट था
इतना कहने के बाद नवीन ने पूछा- इसके पीछे की स्टोरी क्या है। इस पर आवेश ने कहा- मुझे नहीं पता था कि मेरी बैटिंग आएगी क्योंकि हमें 7 गेंदों में 8 रन चाहिए थे। आयुष छक्का मारकर आउट हो गया था। फिर जयदेव उनादकट और वुडी भी आउट हो गए। फिर जिसका जो सामान पड़ा था वो मैं पहनकर चला गया। अब मुझे बाद में पता चला कि वो निकोलस पूरन का हेलमेट है। आवेश ने आगे कहा- बिना बॉल टच किए मैच जिताने का फील ही अलग है। मुझे बस 2 पॉइंट के लिए भागना था।