---विज्ञापन---

Women’s World Boxing Championships 2023 की मेजबानी करेगा भारत, इतनी होगी प्राइज मनी

नई दिल्ली: भारत को 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए मेजबान देश के रूप में नामित किया गया है। यह घोषणा बुधवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां आईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और बीएफआई की उपस्थिति में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 15, 2024 16:25
Share :
Women's World Boxing Championships
Women's World Boxing Championships

नई दिल्ली: भारत को 2023 आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए मेजबान देश के रूप में नामित किया गया है। यह घोषणा बुधवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां आईबीए अध्यक्ष उमर क्रेमलेव और बीएफआई की उपस्थिति में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। अध्यक्ष अजय सिंह के साथ मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन भी मौजूद थीं।

अभी पढ़ें IND vs ENG: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नज़र, अगर चल गए तो फाइनल का टिकट पक्का

---विज्ञापन---

ये होगी प्राइज मनी

उमर क्रेमलेव ने कहा, यह मेरी पहली यात्रा है और अब तक शानदार सफर रहा है। भारत बॉक्सिंग को लेकर बहुत जुनूनी है। BFI और IBA चैंपियनशिप में एक ऐतिहासिक बाउट रिव्यू सिस्टम शुरू करने के लिए काम करेंगे। इस आयोजन में लगभग INR 19.50 करोड़ ($2.4 मिलियन) का कुल पुरस्कार पूल दिखाई देगा और स्वर्ण पदक विजेताओं को लगभग 81 लाख रुपये ($ 100,000) से सम्मानित किया जाएगा।

बॉक्सिंग की दुनिया में भारत का भरोसा

बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, “हमें खुशी है कि नई दिल्ली को विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिए मेजबान के रूप में नामित किया गया है। सात साल की अवधि में तीन प्रमुख चैंपियनशिप की मेजबानी करना बुनियादी ढांचे और क्षमताओं के निर्माण की भारत की क्षमता को प्रदर्शित करता है। यह बॉक्सिंग की दुनिया में भारत के भरोसे और महत्व को भी दर्शाता है। इस कद का एक टूर्नामेंट भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने में भी मदद करता है, जिससे उन्हें खेल को भी अपनाने का विश्वास मिलता है।”

---विज्ञापन---

तीसरी महिला विश्व चैंपियनशिप

यह भारत में आयोजित होने वाली तीसरी महिला विश्व चैंपियनशिप होगी और छह साल के भीतर दूसरी होगी। 2001 में चैंपियनशिप की स्थापना के बाद से यह द्विवार्षिक आयोजन भारत में दो बार हुआ है। 2006 और 2018 में यह दोनों बार दिल्ली में आयोजित हुआ है। भारत ने 2017 में महिला युवा विश्व चैंपियनशिप की भी मेजबानी की।

अभी पढ़ें IND vs ENG: एडिलेड में बल्ले से आग बरसाते हैं Virat Kohli, आंकड़े देख अंग्रेजों में भी खौफ!

चार पदक जीते थे

निकहत ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और वास्तव में घरेलू दर्शकों के सामने खेलने के लिए उत्सुक हूं। इस कद के एक आयोजन की मेजबानी करना बेहद प्रतिष्ठित है और हमेशा लाखों युवा लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और मैं यहां नई दिल्ली में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उत्सुक हूं। तुर्की में इस साल की शुरुआत में पिछले संस्करण में पोडियम पर शीर्ष पर रहने के साथ, भारतीय महिलाओं ने अब तक खेली गई 12 चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण सहित 39 पदक जीते हैं। जब देश ने पिछली बार 2018 में नई दिल्ली में टूर्नामेंट की मेजबानी की थी, तब भारतीय महिलाओं ने चार पदक जीते थे।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Valium)

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 09, 2022 11:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें