---विज्ञापन---

India Vs Western Australia: वॉर्म-अप मैच में चमके भारतीय गेंदबाज, सूर्यकुमार के बल्ले ने उगली आग

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप से पहले दो अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 158 […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 11, 2024 00:40
Share :

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है। पहले अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप से पहले दो अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलेगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 158 रन बनाए जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी।

अभी पढ़ें Video: एक टांग आगे और स्क्वायर लेग पर छक्का, सूर्यकुमार यादव ने मारा ‘विराट’ शॉट

---विज्ञापन---

इस प्रैक्टिस मैच में तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 2, हर्षल पटेल को 1 और युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला। भुवी-अर्शदीप ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। अर्शदीप सिंह ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने2 विकेट निकाले। । युजवेंद्र चहल को भी 2 विकेट हासिल हुए वहीं हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।

रोहित शर्मा रहे फ्लाप

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं लगाए। भारत के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों की कमाल नहीं दिखा पाए। वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना पाए, जबकि ऋषभ पंत 9 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद क्रीज पर उतरे सूर्याकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेली।

सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 ही छक्के निकले। हार्दिक पंड्या ने यहां 27 रनों की पारी खेली। फिर दिनेश कार्तिक की पारी के दम पर टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई है।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: Mohammad Rizwan ने रचा एक और बड़ा कीर्तिमान, अक्षर पेटल समेत इस ऑस्ट्रेलियाई को छोड़ा पीछे

वॉर्म-अप मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Tramadol

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 10, 2022 03:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें