Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

भारत का दमदार मुक्केबाज नीरज गोयत, प्रोफेशनल मुक्केबाजी में 1 करोड़ के मैच में लड़ेंगे

नई दिल्ली: भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत 25 मार्च को मेक्सिको में जोस जेपेडा के खिलाफ प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लौटेंगे। इस मैच में 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे। पिछले दो वर्ष गोयत के लिए आसान नहीं रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट, जो पूर्व विश्व चैंपियन आमिर […]

Neeraj Goyat
नई दिल्ली: भारत के प्रोफेशनल मुक्केबाज नीरज गोयत 25 मार्च को मेक्सिको में जोस जेपेडा के खिलाफ प्रोफेशनल मुक्केबाजी में लौटेंगे। इस मैच में 120 हजार डॉलर (लगभग एक करोड़ रुपये) दांव पर होंगे। पिछले दो वर्ष गोयत के लिए आसान नहीं रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फाइट, जो पूर्व विश्व चैंपियन आमिर खान के खिलाफ 2019 में होनी थी। इस मुकाबले को दुर्घटना के कारण रद्द करना पड़ा था। नीरज गोयत की आखिरी लड़ाई बैंकाक में रचता खौफीमे के खिलाफ थी जिसे उन्होंने नॉक आउट में जीता था और अब वह जेपेडा के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं। जेपेडा प्रोफेशनल मुक्केबाजी के दिग्गज हैं और 40 मुकाबलों में से 35 जीत चुके हैं जिनमें से 27 नॉक आउट हैं। तीन बार के डब्लूबीसी एशिया खिताब विजेता गोयत 2013 में प्रोफेशनल बने थे और तब से 22 मुकाबले लड़ चुके हैं जिसमें उनका 17 जीत, तीन हार और दो ड्रा का रिकॉर्ड है। उन्होंने सात मुकाबले नॉक आउट में जीते हैं।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---