नई दिल्ली: वेस्टइंडीज-भारत के बीच बारबाडोस में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन पर भरोसा जताया। ईशान ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। हालांकि प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को नदारद पाकर उनके फैंस निराश हो गए, लेकिन अगले ही पल उन्हें सैमसन की जर्सी मैदान पर नजर आई तो वे चौंक गए।
सूर्यकुमार यादव ने पहनी संजू सैमसन की जर्सी
दरअसल, सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन की जर्सी पहनकर फील्डिंग करने उतरे। इसे देख फैंस हैरान रह गए। हालांकि अब तक ये पता नहीं चला है कि सूर्या ने ऐसा क्यों किया, लेकिन संभवतया आखिरी वक्त पर उनकी जर्सी कहीं खो गई होगी, इसलिए वे सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान में उतर गए। बता दें कि हाल ही टीम इंडिया ने नई जर्सी लॉन्च की है। खास बात यह है कि बीसीसीआई की ओर से बुधवार को शेयर किए गए वीडियो में सूर्यकुमार यादव सबसे पहले जर्सी पहने नजर आए थे, लेकिन उन्हें खुद की जर्सी पहनते न देख थोड़ी हैरानी हुई।
👀#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/jImIwWIKsv
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
---विज्ञापन---
बहरहाल, पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुरुवार का दिन मुकेश कुमार के लिए खास रहा। उन्होंने टेस्ट के बाद वनडे डेब्यू किया।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI:
1. शाई होप (कप्तान, विकेटकीपर), 2. काइल मेयर्स, 3. ब्रैंडन किंग, 4. एलिक अथानाज, 5. शिमरॉन हेटमायर, 6. रोवमैन पॉवेल, 7. रोमारियो शेफर्ड, 8. यानिक कारिया, 9. डोमिनिक ड्रेक्स, 10. जेडन सील्स, 11. गुडाकेश मोती
भारत की प्लेइंग इलेवन:
1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शुभमन गिल, 3. विराट कोहली, 4. ईशान किशन (विकेटकीपर), 5. हार्दिक पांड्या, 6. सूर्यकुमार यादव, 7. रवींद्र जड़ेजा, 8. शार्दुल ठाकुर, 9. कुलदीप यादव, 10. उमरान मलिक, 11. मुकेश कुमार