IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच पांच टी 20 मैचों की सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (29 जुलाई) त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादामी में खेला जाना है। भारतीय समयानुसार शाम साढे़ सात बजे टॉस होगा और पहली गेंद रात आठ बजे फेंकी जाएगी।
हाल ही में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में विंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था, जिसके चलते उसके हौसले काफी बुलंद हैं। वहीं वेस्टइंडीज वनडे में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर होगी।
💬 💬 Here's what captain @ImRo45 said as #TeamIndia gear up for the #WIvIND T20I series. 👍 👍 pic.twitter.com/eVZeUpNe4Y
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
---विज्ञापन---
भारतीय टीम में दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी
वनडे सीरीज की अपेक्षा टी20 सीरीज के लिए भारत ने बिल्कुल अलग टीम भेजा था, अब टी 20 के लिए कप्तान रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की वापसी से टीम इंडिया मजबूत होगी। वहीं, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप या फैनकोड वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज की संभावित टीम
ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, ओडियन स्मिथ, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, ऑबेड मैकॉय और हेडन वॉल्श जूनियर/अल्जारी जोसेफ।