India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कई अटकलें लग रही थीं। मुकाबले से दो दिन पहले अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसको लेकर सबसे बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बताया है कि केएल राहुल की जगह टीम में पक्की हो गई है। साथ ही उन्हें अहम रोल मिल गया है।
टेस्ट क्रिकेट में राहुल का नया रोल
वनडे टीम में बतौर विकेटकीपर सेट होने वाले केएल राहुल ने अब टेस्ट क्रिकेट टीम में भी बतौर विकेटकीपर जगह बना ली है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात को कंफर्म किया और मैच से दो दिन पहले ही साफ कर दिया कि राहुल ही सेंचुरियन टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले ईशान किशन इस स्क्वॉड का हिस्सा थे जो अब बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह केएस भरत टीम के पास बतौर बैकअप विकेटकीपर मौजूद हैं।
KL Rahul doing keeping drills. Kona is doing slip catching.
Video courtesy: Yours truly #INDvSA pic.twitter.com/ix1z8RFDyy— Kushan Sarkar (@kushansarkar) December 24, 2023
---विज्ञापन---
क्या बोले राहुल द्रविड़?
राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह काफी रोचक मुकाबला होगा। यह केएल राहुल के लिए कुछ खास करने का मौका है। ईशान मौजूद नहीं है और हमारे पास दो विकेटकीपर हैं। राहुल इस रोल के लिए काफी कॉन्फिडेंट भी हैं। हमें पता है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा ऐसा किया नहीं है। लेकिन फिफ्टी ओवर्स में वह विकेटकीपिंग करते आए हैं।
#Throwback to when history was re-written!#RahulDravid & #Sreesanth reminisce #TeamIndia very first Test win on South African soil in 2006!
Will 🇮🇳 claim the Final Frontier in 2023/24?
Tune-in to the 1st #SAvIND Test
TUE, DEC 26, 12:30 PM | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/YtWlYJVAg2— Star Sports (@StarSportsIndia) December 24, 2023
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि केएल राहुल ने पिछले पांच-छह महीनों में काफी विकेटकीपिंग की है। खास बात यह है कि यहां स्पिन से ज्यादा पेस अटैक पर नजरें होंगी। इससे उन्हें अपना रोल निभाने में आसानी भी होगी। हमें देखना होगा कि चीजें कैसी चलेंगी। उनके जैसा कोई खिलाड़ी होना हमारे लिए अच्छा है। उनके पास बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों की खासियत उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली की वापसी से बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, Playing 11 से बाहर हो सकता है बड़ा खिलाड़ी
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के फैंस को लग सकता है एक और बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या बनेंगे फिर से कारण!