---विज्ञापन---

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दीपक हुड्डा की गेंदबाजी ने बरपाया कहर, एक ओवर में चटका डाले 3 विकेट, देखें वीडियो

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को बे ओवल में खेल गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। हार्दिक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 20, 2022 17:13
Share :
IND vs NZ 2nd T20 Deepak Hooda
IND vs NZ 2nd T20 Deepak Hooda

नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को बे ओवल में खेल गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।

हार्दिक की कप्तानी में दीपक की गेंदबाजी

इस मैच में हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी के साथ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपनी गेंदबाजी से चकित कर दिया। पांड्या की गजब रणनीति ने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी में मौका दिया और उन्होंने अपनी सूझबूझ भरी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।

---विज्ञापन---

हुड्डा ने 2.5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। खास बात यह है कि हुड्डा ने इस साल फरवरी में डेब्यू करने के बाद ज्यादा मैचों में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की उसने क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही बटोर ली।

https://twitter.com/MehmoodRizvi/status/1594270436682248193

---विज्ञापन---

एक ओवर में तीन बल्लेबाजों का शिकार

हुड्डा ने 19वें ओवर में तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने दूसरी गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे ईश सोढ़ी को ऋषभ पंत के हाथों कैच करा पवेलियन चलता किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर टिम साउदी को डक पर आउट कर दिया। पांचवीं गेंद पर हुड्डा ने एडम मिल्ने को अर्शदीप के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड को मटियामेट कर भारत को शानदार जीत दिला दी।

चहल-सिराज की शानदार गेंदबाजी

इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज डेरिल मिशेल को 10 रन पर कैच करा पवेलियन दिखा दिया था। कप्तान पांड्या हुड्डा को ऐसे समय लेकर आए जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के काफी ओवर बचे थे, लेकिन विकेट से उन्हें काफी मदद मिल रही थी।

उनकी सीधी और अंदर आती गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बीट हुए और एक के बाद एक विकेट गंवा बैठे। इस मैच में वर्ल्ड कप से गायब रहे युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 2 और भुवी-सुंदर ने एक-एक विकेट निकाला। अर्शदीप को 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 20, 2022 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें