नई दिल्ली: भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को बे ओवल में खेल गए दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 191 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई।
हार्दिक की कप्तानी में दीपक की गेंदबाजी
इस मैच में हार्दिक पांड्या की शानदार कप्तानी के साथ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपनी गेंदबाजी से चकित कर दिया। पांड्या की गजब रणनीति ने दीपक हुड्डा को गेंदबाजी में मौका दिया और उन्होंने अपनी सूझबूझ भरी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया।
हुड्डा ने 2.5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। खास बात यह है कि हुड्डा ने इस साल फरवरी में डेब्यू करने के बाद ज्यादा मैचों में गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की उसने क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही बटोर ली।
https://twitter.com/MehmoodRizvi/status/1594270436682248193
एक ओवर में तीन बल्लेबाजों का शिकार
हुड्डा ने 19वें ओवर में तीन बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने दूसरी गेंद पर 1 रन बनाकर खेल रहे ईश सोढ़ी को ऋषभ पंत के हाथों कैच करा पवेलियन चलता किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर टिम साउदी को डक पर आउट कर दिया। पांचवीं गेंद पर हुड्डा ने एडम मिल्ने को अर्शदीप के हाथों कैच करा न्यूजीलैंड को मटियामेट कर भारत को शानदार जीत दिला दी।
Deepak Hooda is our Top Performer from the second innings for his brilliant bowling figures of 4/10 in 2.5 overs.
A look at his bowling summary here 👇👇#NZvIND pic.twitter.com/DiKpeIFyOn
— BCCI (@BCCI) November 20, 2022
Indian victory on overseas soil 👏. Well done Deepak Hooda
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 20, 2022
चहल-सिराज की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज डेरिल मिशेल को 10 रन पर कैच करा पवेलियन दिखा दिया था। कप्तान पांड्या हुड्डा को ऐसे समय लेकर आए जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के काफी ओवर बचे थे, लेकिन विकेट से उन्हें काफी मदद मिल रही थी।
the final ball that sealed a 💥 win for #TeamIndia!
Which bowler impressed you the most in the 2nd T20I?#NZvIND #NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/TiGVZpnKy4
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
🇮🇳 are taking control of the 2nd T20I & a win is in sight!
Keep watching #NZvIND: https://t.co/uoQDFzDYe5#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/qiM253m1XU
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 20, 2022
उनकी सीधी और अंदर आती गेंदों पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बीट हुए और एक के बाद एक विकेट गंवा बैठे। इस मैच में वर्ल्ड कप से गायब रहे युजवेंद्र चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 2 और भुवी-सुंदर ने एक-एक विकेट निकाला। अर्शदीप को 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला।