Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में जमकर पसीना बहा रही है। शोर-शराबे से दूर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रही है। स्पिनरों को मदद देने वाली पिच पर अभ्यास चल रहा है। कंगारूओं को पता है कि भारत में उन्हें टर्निंग ट्रैक मिलेंगे और क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों का समाना करना पड़ेगा। इसलिए प्रैक्टिस भी उसी हिसाब से चल रही है।
टीम में 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी को जगह दी गई है। टॉड मर्फी ने अपने सलेक्शन होने पर कहा कि वह भारत श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में अपने कॉल-अप से “थोड़ा हैरान” थे। टॉड मर्फी ने अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उनके कोच क्रेग हॉवर्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताया, “वह बहुत अधिक ओवरस्पून सीम पोजीशन के साथ गेंदबाजी करते हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में जरूरी है। मर्फी हवा में बैटर को बिट करता है।
और पढ़िए – बल्लेबाजों को डर, ऑस्ट्रेलिया की खास तैयारी, VIDEO
कौन हैं टॉड मर्फी?
22 साल के टॉड मर्फी ऑफ स्पिनर हैं। उन्होंने 2021 में विक्टोरिया के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। अभी तक उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 7 मैच खेले हैं। बिग बैश लीग में वह सिडनी सिक्सर्स की टीम हिस्सा हैं। मर्फी के पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का कोई अनुभव नहीं है। इसमें उनके नाम 25 की औसत से 29 विकेट हैं। मर्फी का बेस्ट प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट हैं। वह 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि टॉड मर्फी ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया है। वह स्पिन का एक मजबूत विकल्प है। एश्टन एगर ने भी वापसी के बाद से प्रभावित किया है और बायें हाथ का स्पिनर होने के कारण वह भारत में उपयोगी साबित होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By