TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Hockey World Cup 2023: जापान और साउथ कोरिया के बीच करो या मरो का मैच, जर्मनी और बेल्जियम में रोमांचक भिड़ंत

Hockey World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं और फैंस भी इसका खूब आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी दो दमदार मैच खेले जाएंगे जिसमें लोगों को खूब आनंद मिलने वाला है। आज के दिन जापान और […]

Hockey World Cup 2023 Today's Matches
Hockey World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं और फैंस भी इसका खूब आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भी दो दमदार मैच खेले जाएंगे जिसमें लोगों को खूब आनंद मिलने वाला है। आज के दिन जापान और कोरिया की टीम करो या मरो के मैच में एक दूसरे के आमने-सामने भिड़ेगी। वहीं इसके अलावा रात का मैच भी बेहद रोमांचक होगा। जब यूरोप की दो ताकतवर टीमें बेल्जियम और जर्मनी एक दूसरे के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की करने भिड़ेंगी।

Japan vs Korea: करो या मरो के मैच में भिड़ेगी दोनों टीमें

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को पहला मैच जापान और कोरिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम को 5 बजे शुरू होगा। कोरिया ने अपना पहला मैच बेल्जियम के सामने खेला था। इस मैच में पहले हाफ में उन्होंने बेल्जियम को कोई भी गोल करने का मौका नहीं दिया था हालांकि बाद में वह 5-0 से हार गई थी। कोरियाई इससे बहुत कुछ सीखेंगे और अपने पहले हाफ के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे। कोरिया ने तीसरी तिमाही तक बेल्जियम को स्कोरिंग खोलने की अनुमति नहीं दी। और पढ़िएSarfaraz Khan का हाहाकार, सेंचुरी ठोक मैदान में दिखाया जोश, कोच ने कैप उतारकर दी सलामी, देखें वीडियो जहां तक जापान की बात है, वे भी दूसरे हाफ तक जर्मनी को रोके रखने में सफल रहे। लेकिन उन्होंने मैच को सौंपने के लिए तीसरे क्वार्टर में दो गोल किए। वे तेज हैं और उन्हें कोरिया के खिलाफ अपनी गति का फायदा उठाना होगा। जापान टीम: यामासाकी कोजी, यामादा शोता, कवामुरा युसुके, कवाहारा यामातो, तनाका सेरेन, फुकुदा केंटारो, ताकाडे टाकी, नीवा ताकुमा, नागाई युमा, फुजिशिमा रैकी, नागायोशी केन, साइतो हिरो, काटो रियोसी, ऊका रयोमा, ओहाशी मसाकी, तनाका काइतो , कुरोदा किशो, ओचियाई हिरोमासा, कोबायाशी मासाटो, योशिकावा ताकाशी दक्षिण कोरिया की टीम: किम जेह्योन, किम ह्योनहोंग, किम क्यूबोम, ली गंगसन, ली नम्योंग, जंग मांजे, ह्वांग ताईल, ली जुंगजुन, सेओ इनवू, जी वू चेओन, ली ह्यसेंग, किम जेहान, किम सुनघ्युन, जियोंग जुनवू, ली सेनघुन। किम ह्योंगजिन, जंग जोंघ्युन, जियोन ब्यूंगजिन, यांग जिहुन, ली जुयॉन्ग और पढ़िएआईसीसी से हुई बड़ी गफलत, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में कौन है टेस्ट की नंबर वन टीम ?

Belgium vs Germany

आज के दिन का दूसरा मैच बेल्जियम और जर्मनी के बीच होने वाला है। ये शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। ये मैच जो भी जीतेगा वह सीधे क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। जर्मनी ने अपने पहले मैच में जापान को बुरी तरह से मात दी थी वहीं दूसरी ओर बेल्जियम ने भी पहले क्वार्टर में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी कर साउथ कोरिया को 5-0 से मात दे दी थी। जर्मनी टीम: गोलकीपर: स्टैडलर अलेक्जेंडर, जीन डेनबर्ग, डिफेंडर: मथियास मुलर, लुकास विंडफेडर, टॉम ग्रामबश, टियो हेनरिक, गोंजालो पिलाट, मोरिट्ज़ लुडविग, मिडफ़ील्डर: मैट ग्रामबश, मार्टिन ज़्विकर, हेंस मुलर, तैमूर ओरुज़, मोरिट्ज़ ट्रॉम्पर्ट्ज़, फॉरवर्ड: निकलास वेलेन, क्रिस्टोफर रुहर, जस्टस वीगैंड, मार्को मिल्टकाउ, थीस प्रिंज़ बेल्जियम टीम: गोलकीपर: लुइस वैन डोरेन, विन्सेंट वनश, डिफेंडर: आर्थर वान डोरेन, गौथियर बोकार्ड, अलेक्जेंडर हेंड्रिकक्स, आर्थर डी स्लोवर, लॉइक लुयपर्ट, मिडफील्डर: जॉन-जॉन डोहमेन, फेलिक्स डेनेयर, साइमन गौगनार्ड, एंथोनी किना, विक्टर वेगनेज, फॉरवर्ड: फ्लोरेंट वैन ऑबेल, सेबेस्टियन डोकीयर, सेड्रिक चार्लीयर, निको डीकेरपेल, टॉम बीन, टैंगी कोसिन्स और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.