---विज्ञापन---

Happy Birthday Rishabh Pant: गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दी ऋषभ पंत को जन्मदिन की बधाई, देखें वीडियो…

Happy Birthday Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 4 अक्टूबर, मंगलवार को 25 साल के हो गए हैं। इनके बर्थडे के मौके पर फैन्स की कई बधाईयां (Rishabh Pant Birthday Wishes) आ रही है। खेल जगत के कई दिग्गज और रिश्तेदार-दोस्तों से भी इन्हें अपने बर्थडे पर खूब बधाईयां मिल रही है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 6, 2022 11:27
Share :
Happy Birthday Rishabh Pant, Rishabh Pant

Happy Birthday Rishabh Pant: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 4 अक्टूबर, मंगलवार को 25 साल के हो गए हैं। इनके बर्थडे के मौके पर फैन्स की कई बधाईयां (Rishabh Pant Birthday Wishes) आ रही है। खेल जगत के कई दिग्गज और रिश्तेदार-दोस्तों से भी इन्हें अपने बर्थडे पर खूब बधाईयां मिल रही है।

अभी पढ़ें IND Vs SA: आखिर किसे देखकर हाथ जोड़ने लगे रोहित शर्मा, गुस्से से लाल था चेहरा, देखें VIDEO

इनके बर्थडे पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Rishabh Pant Girlfriend Isha Negi) का जन्मदिन की बधाई देने का अंदाज काफी अलग रहा, जिसने पंथ के दिल को एक बार फिर जीत लिया। ऋषभ पंत और ईशा नेगी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। इसका खुलासा वो सोशल मीडिया पर कर भी चुके हैं।

अपने प्यार का इजहार दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर करते रहते हैं। एक बार फिर दोनों के बीच का प्यार बर्थडे विश के जरिए नजर आया।

ईशा ने ऐसे अंदाज में किया ऋषभ पंत को विश

  • ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें एक वीडियो है। इस वीडियो के जरिए ईशा, ऋषभ पंत को बर्थडे विश कर रही है। साथ ही अपने प्यार का इजहार भी कर रही है।
  • दरअसल, ईशा नेगी ने स्टोरी में ऋषभ पंत की तस्वीर वीडियो साझा की है। इस पर ‘माय लव’ भी लिखा है। इस रोमांटिक अंदाज से बर्थडे विश करना यकीनन ऋषभ को पसंद आया होगा।
  • बता दें कि इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक बर्थेड सॉन्ग भी प्ले हो रहा है। साथ में लिखा कैप्शन भी नजर आ रहा है, जिसमें ‘हैप्पी बर्थडे माय लव’ लिखा हुआ है। साथ में एक दिल वाली इमोजी भी लगाई हुई है।

अभी पढ़ें IND vs SA: दीपक चाहर ने दिखाया बड़ा दिल, बेईमानी कर रहे बल्लेबाज को बख्श दिया, देखें VIDEO

ईशा नेगी कौन हैं? (Who is Isha Negi)

ईशा नेगी और ऋषभ पंत दोनों ही उत्तराखंड के निवासी हैं। बात करें ईशा नेगी की तो ये इंटीरियर डिजाइनर के साथ फैशन डिजाइनिंग भी करती हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर ईशा नेगी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। बता दें कि इस बार के आईपीएल 2022 में ईशा लगातार पंथ को सपोर्ट करने पहुंची थीं, जिसकी वीडियो भी काफी वायरल हुईं थी।

वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें- https://instagram.com/stories/ishanegi_/2941067593436616875?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MDJmNzVkMjY=

First published on: Oct 04, 2022 02:39 PM
संबंधित खबरें