Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

French Open: इगा स्वोटेक ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब, अपने नाम किए ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली: विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वोटेक ने शनिवार को रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) के फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की। इगा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मुचोवा पर तीन सेट की शानदार जीत के साथ अपना तीसरा फ्रेंच ओपन और चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पोलैंड की 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 6-2, […]

french open iga swiatek
नई दिल्ली: विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी इगा स्वोटेक ने शनिवार को रोलैंड गैरोस (फ्रेंच ओपन) के फाइनल में धमाकेदार जीत दर्ज की। इगा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मुचोवा पर तीन सेट की शानदार जीत के साथ अपना तीसरा फ्रेंच ओपन और चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पोलैंड की 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 6-2, 5-7, 6-4 से शिकस्त दी।

बैक-टू-बैक फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली महिला बनीं

इस जीत के साथ इगा 2007 में जस्टिन हेनिन के बाद बैक-टू-बैक फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली महिला बनीं। यानी उन्होंने 16 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साथ ही वह सेरेना विलियम्स के बाद चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गईं। इगा ने रोलैंड-गैरोस 2020, रोलैंड-गैरोस 2022, यूएस ओपन 2022, रोलैंड-गैरोस 2023 खिताब जीते हैं। स्वोटेक ने 2020 और 2022 में पेरिस में भी जीत हासिल की थी। जबकि पिछले साल यूएस ओपन भी अपने नाम किया था। 22 साल की इगा ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 2019 में खेला था।

2020 में जीत लिया था पहला खिताब 

इसके बाद उन्होंने अगले ही साल 2020 में अपना पहला खिताब जीत लिया था। इसके बाद 2021 सीजन में वह एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सकी थीं। मगर 2022 के बाद से उन्होंने फिर शानदार प्रदर्शन कर एक के बाद एक खिताब अपने नाम कर लिए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---