---विज्ञापन---

FIH Pro League 2023: भारत ने पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना को 3-0 से दी मात, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

FIH Pro League 2023: भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया। पिछले मैच में एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारत को नीदरलैंड के हाथों 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम एक बार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 9, 2023 14:37
Share :
FIH Pro League 2023 ARG vs IND

FIH Pro League 2023: भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) प्रो लीग मुकाबले में अर्जेंटीना को 3-0 से हरा दिया। पिछले मैच में एक गोल की बढ़त बनाने के बाद भारत को नीदरलैंड के हाथों 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम एक बार फिर से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

कप्तान हरमनप्रीत ने दिलाई शुरुआत

भारत लंदन में कुछ मैच हारने के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया था, लेकिन वापसी करने के बाद उसने बेल्जियम (5-1) और ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट के जरिए 4-2 से हराया। गुरुवार को भारत ने पहले हाफ में बढ़त बनाई और कुछ मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर सका।

---विज्ञापन---

पहले हाफ में गोलरहित रहने के बाद भारत ने तीसरे क्वार्टर में मैच का पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया, जिस पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अंत में गतिरोध तोड़ने के लिए निचले दाएं कोने में एक शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक लगाया।इसके साथ, हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट में अब तक 18 गोल करके स्कोरिंग चार्ट में शीर्ष पर नौ गोल की अपनी बढ़त बना ली है।

पेनल्टी में अमित रोहदास का गोल

जब भारत को अगला पेनल्टी कार्नर मिला तब हरमनप्रीत बेंच पर थे। ट्रैप अच्छा नहीं था, लेकिन फिर भी अमित रोहिदास लड़खड़ाती हुई गेंद को पकड़ने में कामयाब रहे और गोल के ऊपरी बाएं हिस्से में एक शानदार ड्रैग फ्लिक ड्रिल किया।जैसे ही मैच के अंत में घड़ी की सुई गिरी, अर्जेंटीना ने गोल करने के लिए अपने सभी खिलाड़ियों को आगे फेंक दिया। लेकिन वे जवाबी हमले में पकड़े गए, विवेक प्रसाद और अभिषेक ने कीपर के साथ खुद को दो-एक पाया। विवेक ने इसे टैप करने और 3-0 की जीत पर मुहर लगाने के लिए अभिषेक को पास दिया।

---विज्ञापन---

हरमनप्रीत ने डिफेंस को दिया जीत का श्रेय

हरमनप्रीत सिंह ने एफआईएच द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा ,”मुझे लगता है कि हमने इतने मौके बनाए लेकिन रक्षात्मक रूप से, हमने एक टीम के रूप में बहुत अच्छी तरह से बचाव किया और संरचना बहुत अच्छी तरह से खेल रही थी इसलिए जब हमें मौका मिला तो हमने वह गोल किया, हमारा ध्यान गेंद को रखने पर था। हमारे लिए गेंद की गति बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने गेंद को रखा और उन्हें चलने दिया और एक बार जब हमें अच्छे मौके मिले तो हम इसके लिए गए।”

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 09, 2023 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें