TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

FIFA World Cup: फुटबॉल मेगा इवेंट में किसने-किसने जीता गोल्डन बूट, यहां देखें पूरी लिस्ट

FIFA World Cup:  फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को है। र्जेंटीना के लियोनेल मेसी सुर्खियों में हैं। ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है। ऐसे में वो अपनी टीम को खिताब दिलाकर विदा लेना चाहेंगे। चल रहे टूर्नामेंट में मेसी पांच गोल किए हैं। वहीं, फ़्रांस के फ़ॉरवर्ड काइलियन एम्बाप्पे शीर्ष गोल-स्कोरर चार्ट पर […]

FIFA World Cup:  फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को है। र्जेंटीना के लियोनेल मेसी सुर्खियों में हैं। ये उनका आखिरी वर्ल्ड कप है। ऐसे में वो अपनी टीम को खिताब दिलाकर विदा लेना चाहेंगे। चल रहे टूर्नामेंट में मेसी पांच गोल किए हैं। वहीं, फ़्रांस के फ़ॉरवर्ड काइलियन एम्बाप्पे शीर्ष गोल-स्कोरर चार्ट पर उनके साथ हैं, उनके नाम पांच गोल हैं। यह गोल्डन बूट के लिए एक दिलचस्प लड़ाई होगी क्योंकि ओलिवियर गिरौद, जो फ्रांस के लिए इस संस्करण में बेहतरीन टच में रहे हैं और अर्जेंटीना के जुलेन अल्वाराज चार-चार गोल से बराबरी पर हैं। कतर संस्करण के गोल्डन बूट विजेता का फैसला करने से पहले, आइए 2018 तक फीफा विश्व कप के विभिन्न संस्करणों में पुरस्कार के विजेताओं पर एक नजर डालते हैं। और पढ़िएMorocco vs Croatia: मोरक्को के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, क्रोएशिया से जीतने पर बनेगा बड़ा रिकॉर्ड 2018: हैरी केन (6 गोल) 2014: जेम्स रोड्रिगेज (6 गोल) 2010: थॉमस मुलर (5 गोल) 2006: मिरोस्लाव क्लोज़ (5 गोल) 2002: रोनाल्डो (8 गोल) 1998: डावर सुकर (6 गोल) 1994: ओलेग सालेंको (6 गोल) 1990: सल्वाटोर शिलासी (6 गोल) 1986: गैरी लाइनकर (6 गोल) 1982: पाउलो रॉसी (6 गोल) 1978: मारियो केम्पेस (6 गोल) 1974: ग्रेज़गोर्ज़ लेटो (7 गोल) और पढ़िएFIFA World Cup 2022: मिस्लाव ओसेक ने दागा धमाकेदार गोल, यासीन बोनो खा गए गच्चा, देखें वीडियो 1970: गर्ड मुलर (10 गोल) 1966: यूसेबियो (9 गोल) 1962: फ्लोरियन अल्बर्ट (4 गोल) 1958: जस्ट फॉनटेन (13 गोल) 1954: सांडोर कोसिस (11 गोल) 1950: अडेमिर (8 गोल) 1938: लियोनिदास (8 गोल) 1934: ओल्डरिच नेजेडली (5 गोल) 1930: गुइलेर्मो स्टेबल (8 गोल) और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---