TrendingDelhi Assembly Elections 2025Maha Kumbh 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: सनसनी जापान से हार गई जर्मनी, एशियाई टीमों के आगे बेदम हुई फुटबॉल की महाशक्तियां

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड में एक और बढ़ा उलटफेर हुआ है। आज जापान ने जर्मनी का हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। फुटबॉल में जर्मनी सबसे मजबूत टीमों में मानी जाती है। लेकिन जापान ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। कतर वर्ल्ड कप में दो दिन में यह […]

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड में एक और बढ़ा उलटफेर हुआ है। आज जापान ने जर्मनी का हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। फुटबॉल में जर्मनी सबसे मजबूत टीमों में मानी जाती है। लेकिन जापान ने चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। कतर वर्ल्ड कप में दो दिन में यह दूसरा बड़ा उलटफेर है। दोनों उलटफेर एशियाई टीमों ने ही किए हैं। इससे पहले मंगलवार को सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था। अभी पढ़ें  Abu Dhabi T10: वर्ल्ड कप के फ्लॉप बल्लेबाज का हाहाकार, 18 गेंदों में 7 छक्के ठोक कूट डाला पचासा

दूसरे हाफ में जापान ने जर्मनी को चौंकाया

मैच का पहला गोल जर्मनी के लिए इल्के गुंडोगन ने दागा। उन्होंने यह गोल पहले ही हाफ में पेनल्टी से 33वें मिनट में किया था। पहले ही हाफ में जर्मनी 1-0 से आगे था। लेकिन जापान ने दूसरे हाफ में खेल को पूरी तरह पलट दिया। जापान के लिए रित्सु दोआन ने 75वें मिनट और तकुमा असानो ने 83वें मिनट में गोल किया। जापान ने जर्मनी को पूरी तरह चौंका दिया। जापान के लिए 83वें मिनट में तकुमा असानो ने गोल किया। इस गोल के साथ ही जापान की टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। मैच में बॉल पॉजिशन जर्मनी के पास रहा। जर्मनी ने 75 फीसदी बॉल अपने पास रखा। शॉट्स के मामले में जर्मनी ही भारी नजर आई। जर्मनी ने 26 शॉट्स लगाए वहीं जापान ने मात्र 12 शॉट्स लगाए। अभी पढ़ें बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया A टीम का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

जर्मनी हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर

इस हार से जर्मनी की टीम को अब विश्व कप के पहले राउंड से बाहर होने का डर सताने लगा है। पिछली बार 2018 में भी जर्मनी पहले ही दौर में बाहर हो गया था। तब उसे पहले मैच में मैक्सिको ने और तीसरे मैच में एशियाई टीम दक्षिण कोरिया ने हराया था।

दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

जापान: शुइची गोंडा (गोलकीपर), हिरोकी सकाई, को इटाकुरा, माया योशिदा, जुन्या इटो, यूटो नागाटोमो, वतरू एंडो, एओ तनाका, टेकफुसा कुबो, दाइची कामदा, डाइजेन माएडा। जर्मनी: मैनुअल नुएर (गोलकीपर), डेविड राउम, एंटोनियो रुड्रिगर, निकोलस सुएले, निको श्लोट्टरबेक, जोशुआ किमिच, एल्काय गुडोअन, जमाल मुसियाला, थॉमस मूलर, सर्ज ग्नब्री, काई हावर्त्ज। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.