TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: फाइनल में मेसी का जलवा, हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी का जलवा देखने को मिला। मेसी ने अपनी टीम के लिए 23वें मिनट में पेनल्टी मिलने के बाद ऐसा तूफानी गोल दागा कि गोलकीपर भी […]

FIFA World Cup 2022 Final lionel messi

नई दिल्ली: FIFA वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी का जलवा देखने को मिला। मेसी ने अपनी टीम के लिए 23वें मिनट में पेनल्टी मिलने के बाद ऐसा तूफानी गोल दागा कि गोलकीपर भी गच्चा खा गया।

तालियों से गूंज उठा स्टेडियम

22वें मिनट में अर्जेंटीना के प्लेयर को फ्रांस के खिलाड़ी ने डी बॉक्स में गिरा दिया, जिसके बाद अर्जेंटीना को पेनल्टी गोल करने का चांस मिल गया। मेसी ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और हवा को चीर गोल दाग दिया। मेसी के गोल दागने के बाद स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। उन्होंने ये गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मेसी को एक और गोल करने का मौका मिला, लेकिन गोलकीपर ने इस बॉल को रोक लिया।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: फाइनल में 2 गोल दाग मेसी ने रचा इतिहास, पेले से आगे निकले, इस दिग्गज की बराबरी की

---विज्ञापन---

डी मारिया ने दागा दूसरा गोल 

हालांकि मेसी के गोल के बाद अर्जेंटीना हावी हो गई। 36वें मिनट में टीम के खिलाड़ी एंजेल डी मारिया ने दूसरा गोल दागकर अपनी टीम को शानदार बढ़त दिला दी। इस गोल के बाद अर्जेंटीना हाफ टाइम से पहले 2-0 से आगे हो गई।

और पढ़िए – FIFA World Cup 2022: पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को दी जीत की बधाई, राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट

पेनल्टी पर उठ रहे सवाल 

हालांकि मेसी के इस गोल से पहले पेनल्टी पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर खासा बवाल मच गया है। कई लोगों का कहना है कि इसे पेनल्टी करार नहीं दिया जाना चाहिए था क्योंकि अर्जेंटीना के फुटबॉलर खुद ही गिर पड़े थे। जबकि कुछ ने कहा है कि चूंकि फ्रांस का फुटबॉलर के पैर ने उन्हें गिराया था ऐसे में इसे निश्चित तौर पर पेनल्टी करार दिया जाना चाहिए।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

और पढ़िए FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(simpleeverydaymom.com)


Topics:

---विज्ञापन---