---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: पहले ही मैच में मेजबान कतर की करारी हार, इक्वाडोर ने 2-0 से जीता मैच

Qatar vs Ecuador: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का शुभारंभ हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। मैच में इक्वाडोर ने मेजबान को बुरी तरह से मात दे दी। इक्वाडोर ने […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 22, 2022 14:24
Share :
FIFA World Cup 2022 Qatar vs Ecuador
FIFA World Cup 2022 Qatar vs Ecuador

Qatar vs Ecuador: कतर में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का शुभारंभ हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। मैच में इक्वाडोर ने मेजबान को बुरी तरह से मात दे दी। इक्वाडोर ने मैच में 2 गोल किए वहीं कतर की टीम एक भी बॉल गोल पोस्ट के बाहर नहीं ले जा सकी और हार गई। फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार हुआ है जब किसी मेजबान टीम को उद्घाटन मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है।

अभी पढ़ें N Jagadeesan: धोनी की टीम ने निकाला था…अब 6 मैच में बना डाले 799…तोड़ा रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड

---विज्ञापन---

कप्तान एननर वालेंसिया ने किए दो गोल

इक्वाडोर की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उनके कप्तान एननर वालेंसिया ने निभाई। उन्होंने शुरुआत से ही कतर की टीम पर दबाव बनाए रखा और गेंद को कई बार गोल पोस्ट पर ले जाने की कोशिश की और आखिर कार 14वें मिनट और 31वें मिनट में गोल कर दिया। उन्होंने मैच के तीसरे मिनट में भी गोल किया था लेकिन इसे रिव्यू किया गया तो ये गलत पाया गया इसीलिए इसे रद्द कर दिया गया।

अभी पढ़ें IND vs NZ: तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम पहुंची नेपियर, सड़कों पर जमकर की मस्ती

---विज्ञापन---

 

कतर के लिए राह मुश्किल

पहले मैच में ही मिली इस करारी हार के बाद कतर के लिए राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है। मेजबान टीम 25 नवंबर को सेनेगल के खिलाफ जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद करेगी। वहीं, वर्ल्ड कप में जीत के साथ शानदार शुरुआत करने वाली इक्वाडोर की टीम उसी दिन नीदरलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं इसके बाद कतर को भी नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलना हैं और अगर वह ये दोनों मैच नहीं जीत पाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 21, 2022 09:17 AM
संबंधित खबरें