नई दिल्ली: फीफा की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। कतर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप से एक के बाद एक रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया-ट्यूनिशिया के बीच खेले गए मुकाबले में देखा गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फुटबॉलर मिचेल ड्यूक ने ऐसा बेहतरीन गोल दागा कि सब दंग रह गए।
मिचेल ड्यूक ने दिखाई शानदार स्किल
ये नजारा 23वें मिनट में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉलर बॉल को लेकर ट्यूनीशिया के खेमे की ओर बढ़ रहे थे। इतने में ऑस्ट्रेलिया के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रेग गुडविन ने जैसे ही पास देने की कोशिश की, गेंद ट्यूनीशिया के खिलाड़ी के पैर से टकराई और फिर टप्पा पड़कर ऐसी उछली कि मिचेल ड्यूक के लिए मौका बन गया।
और पढ़िए – क्रोएशिया के 4 गोल पर भारी पड़ा कनाडा के फुटबॉलर का गोल, रच दिया इतिहास
⏱ Poland lead at the break after an action-packed first half! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
---विज्ञापन---— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 26, 2022
गोलकीपर खा गया गच्चा
जैसे ही ड्यूक ने गेंद अपनी तरफ आते देखी, उन्होंने चंद सेकंड में अपनी पोजिशन ली और बैक में हेड किक से ऐसा गोल दागा कि गोलकीपर भी गच्चा खा गया। हालांकि ड्यूक ने इस गोल के लिए आसान अटेम्प्ट किया, लेकिन उनकी स्किल इतनी कमाल थी कि गेंद तूफान की गति से पार हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ ड्यूक ने ही एक गोल किया और उनका ये गोल टीम की जीत की निशानी बन गया।
और पढ़िए – कतर में आया तूफान…कनाडा के फुटबॉलर ने सिर से दागा वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल, देखें वीडियो
🎙️ "𝐃𝐮𝐤𝐞 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐊𝐈𝐍𝐆 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 @Socceroos."
The moment @mitchduke8 gave 🇦🇺 the lead 🙌
Catch more #FIFAWorldCupQatar2022 action 👉🏻 LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#WorldsGreatestShow #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/gmYygS2IOE
— JioCinema (@JioCinema) November 26, 2022
ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप डी में शामिल है। इस मैच को जीतने के बाद वह अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। इस ग्रुप में फ्रांस एक मैच में जीत और एक में ड्रॉ के बाद टॉप पर है। उसके पास 4 अंक हैं। डेनमार्क तीसरे स्थान पर है। उसके दोनों मैच ड्रॉ हुए हैं। जबकि ट्यूनीशिया सबसे नीचे है। उसके दो मैचों में से एक में ड्रॉ और एक में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 30 नवंबर को डेनमार्क से होगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस ग्रुप से कौनसी दो टीमें टॉप 16 में आगे बढ़ती हैं।
और पढ़िए – FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By