TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

FIFA Awards 2023 Live Streaming: मेसी-एम्बाप्पे-बेंजेमा, कौन पहनेगा बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड का ताज? यहां देखें लाइव

नई दिल्ली: फीफा फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। वह अपने फेवरेट फुटबॉलर को नया ताज पहनते देख सकेंगे। पिछले साल के फीफा अवॉर्ड्स में बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए लियोनेल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा में से किसी एक का नाम मंगलवार को अनाउंस होगा। हालांकि मेसी को […]

FIFA Awards 2023 Live Streaming Lionel Messi Kylian Mbappe Karim Benzema
नई दिल्ली: फीफा फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। वह अपने फेवरेट फुटबॉलर को नया ताज पहनते देख सकेंगे। पिछले साल के फीफा अवॉर्ड्स में बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए लियोनेल मेसी, किलियन एम्बाप्पे और करीम बेंजेमा में से किसी एक का नाम मंगलवार को अनाउंस होगा। हालांकि मेसी को प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए दावेदार माना जा रहा है, जबकि फाइनल में धूम मचाने वाले एम्बाप्पे के पास भी एक मौका है। वह कतर में आयोजित फीफा विश्व कप 2022 में सर्वोच्च गोल करने वाले खिलाड़ी थे। जबकि मेसी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला था। फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर मेसी का सपना पूरा किया था। वहीं बेंजेमा की बात की जाए तो उन्होंने रियल मैड्रिड को ला लीगा और यूईएफए चैंपियंस लीग की ट्रॉफी तक पहुंचाया। और पढ़िएबलंडेल ने कूदकर पकड़ा James Anderson का कैच, न्यूजीलैंड ने 1 रन से जीता रोमांचक मैच, देखें वीडियो

कब-कहां होगा आयोजन

फीफा अवार्ड्स 2022 समारोह मंगलवार 28 फरवरी को होगा। इस समारोह का आयोजन फ्रांस के पेरिस में थिएटर डू शैटलेट में होगा। फीफा पुरस्कार 2022 समारोह भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। और पढ़िएराशिद खान का स्वैग, हैलीकॉप्टर शॉट से ठोका कड़क छक्का, देखें वीडियो

टेलीविजन पर फीफा अवॉर्ड्स 2022 समारोह कैसे देखें?

फीफा अवार्ड्स 2022 समारोह का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के माध्यम से टेलीविजन पर किया जाएगा। फीफा अवार्ड्स 2022 समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग फीफा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और जियोसिनेमा पर की जाएगी। और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.