Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Duleep Trophy 2023: बॉक्सर के बेटे ने मचाई तबाही, छठे नंबर पर आकर ठोक दिए 150 रन

Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी 2023 का क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन और नॉर्थ इस्ट जोन के बीच ये मुकाबला चल रहा है। मैच के दूसरे दिन भी नॉर्थ जोन की बल्लेबाजी कमाल की नजर आ रही है। पहले दिन 31 साल के ध्रुव शौरी ने तूफानी शतक जड़ा। […]

Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी 2023 का क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। नॉर्थ जोन और नॉर्थ इस्ट जोन के बीच ये मुकाबला चल रहा है। मैच के दूसरे दिन भी नॉर्थ जोन की बल्लेबाजी कमाल की नजर आ रही है। पहले दिन 31 साल के ध्रुव शौरी ने तूफानी शतक जड़ा। वहीं, दूसरे दिन निशांत सिंधु ने भी शतक जड़कर हाहाकार मचा दिया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए निशांत सिंधु ने 150 रनों की बेजोड़ पारी खेली। उन्होंने 245 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और 3 छक्का जड़ा। नॉर्थ जोन का स्कोर 500 से पार पहुंच गया है। निशांत सिंधु को साल 2023 में सीएसके टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिला, जबकि ध्रुव को सिर्फ 1 या दो बार 2022 में खेलने का मौका मिला था।

कौने हैं निशांत सिंधु?

निशांत सिंधु हरियाणा के हिसार से हैं। उनके पिता स्टेट लेवर बॉक्सर है। शुरुआत में सिंधु भी अपने पिता की तरह बॉक्सर बनना चाहते थे। लेकिन फिर उनकी रुचि क्रिकेट में बढ़ने लगी। सिंधु ने 2018-19 में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में 572 रन बनाने और 23 विकेट हासिल करने के बाद पहचान हासिल की। वेस्टइंडीज में 2022 अंडर-19 विश्व कप में सिंधु ने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे। 2023 आईपीएल सीज़न से पहले सिंधु को सीएसके ने 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।


Topics:

---विज्ञापन---