Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Diamond League 2023: दोहा में अपना जलवा बिखेरेंगे नीरज चोपड़ा, पहली बार चैंपियन के रूप में मैदान पर रखेंगे कदम

Diamond League 2023: भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरव चोपड़ा अब दोहा में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। वे 5 मई 2023 से शुरू हो रही डायमंड लीग में भाग ले रहे हैं। उन्होंने 2022 में इसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में वे […]

Neeraj Chopra lausanne diamond league
Diamond League 2023: भारत को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरव चोपड़ा अब दोहा में अपना जलवा बिखेरने वाले हैं। वे 5 मई 2023 से शुरू हो रही डायमंड लीग में भाग ले रहे हैं। उन्होंने 2022 में इसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में वे पहली बार एक चैंपियन के तौर पर इसमें भाग ले रहे हैं।

इन खिलाड़ियों से मिलेगी कड़ी चुनौती

भारत के स्टार एथलिट नीरज चोपड़ा जब 5 मई को दोहा में उतरेंगे, तो उनके सामने उनके कई प्रतिद्वंदियों की चुनौती होगी। इसमें ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और चेक गणराज्य के टोक्यो ओलंपिक के रजत विजेता जैकब वडलेजच जैसे दिग्ग्जों के नाम शामिल है। इनके अलावा दो चरणों में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में क्यूबा के डायमंड लीग विजेता एंडी डियाज हर्नांडेज और दो बार के ओलंपिक गोल्ड विजेता (2012 और 2016) और पांच बार के विश्व चैंपियन अमेरिका के क्रिश्चियन टेलर भी भाग ले रहे हैं। इन सभी से नीरज को बेहतर परफॉर्म करना होगा।

90 मीटर की दूरी छूना होगा लक्ष्य

जेवलिन स्टार नीरज चोपड़ा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। उन्होंने इस रिकॉर्ड को 2022 की डायमंड लीग में हासिल किया था जिसके चलते वे चैंपियन भी बने थे। इस बार जब वे दोहा में मैदान पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को छूना होगा।

Diamond League 2023 Live Telecast: टीवी पर कैसे देखें लाइव?

दोहा में आयोजित डायमंड लीग 2023 को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है।

Diamond League 2023 Live Streaming: मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?

दोहा में आयोजित डायमंड लीग 2023 को मोबाइल पर जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकता है।  


Topics:

---विज्ञापन---