CWG 2022 medal tally (बर्मिंघम) : इंग्लैंड के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन किया जा रहा है। स्पोर्ट्स के इस बड़े इवेंट में भारत के लिए 9वां दिन भी शानदार रहा। गेम्स के इस दिन भारत की झोली में कुल 14 मेडल आए, जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे। इस तरह अब भारत मेडल टैली में 40 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
CWG: Medal Tally at end of Day 9: India at 5th spot with 40 medals (13 Gold, 11 Silver & 16 Bronze). #CWG2022 #CWG2022India pic.twitter.com/IG6mTEW8Fo
---विज्ञापन---— India_AllSports (@India_AllSports) August 6, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली को देखा जाए तो टीम इंडिया टॉप-5 में बरकरार है। गोल्ड मेडल की रेस में पहले भारत थोड़ा पिछड़ रहा था, लेकिन पहलवानों के कमाल के दमपर एक ही दिन में तीन गोल्ड मेडल आ गए।
मेडल टैली में भारत के कुल मेडल
इन खेलों में भारत ने 6 अगस्त तक कुल 40 पदक अपने नाम कर लिए हैं। 9वें दिन भारत की झोली में कुल 14 मेडल आए, जिसमें 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल थे।
पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया
मेडल टैली में ऑस्ट्रेलिया 146 पदकों के साथ टॉप पर है।दूसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने इन खेलों में अब तक 135 मेडल जीते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर कनाड़ा है, जिसके खाते में 74 मेडल गए हैं।
किस नंबर पर है पाकिस्तान
भारत मेडल टैली में टॉप-5 में बरकरार है। जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत से बहुत पीछे है। वह मेडल टैली में 18वें नंबर पर है.। पाकिस्तान ने अभी तक सिर्फ 5 ही मेडल जीते हैं, इनमें एक गोल्ड मेडल है, जबकि 2-2 सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल है।