TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

CWG 2022: LAWN BOWLS के फाइनल में भारतीय महिलाएं, मिल सकता है 1 और गोल्ड

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है। आज यानी 1 अगस्त रविवार को इस आयोजन का चौथा दिन है। इन खेलों में भारत ने अभी तक कुल 6 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा। #CommonwealthGames2022---विज्ञापन--- DAY 4 : India beat […]

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है। आज यानी 1 अगस्त रविवार को इस आयोजन का चौथा दिन है। इन खेलों में भारत ने अभी तक कुल 6 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा। चौथे दिन लॉन बाउल्स के सेमिफाइनल में भारतीय महिलाओं ने न्यूज़ीलैंड को 16-13 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया है। अब इस खेल में भारत को गोल्ड मिल सकता है। लॉन एंड बोल्स- महिला चार सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।   और पढ़िए - CWG 2022 Day 5, Schedule: आज बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग और तैराकी में मिल सकता है गोल्ड, जानें पूरा शेड्यूल     आपको बता दें कि इन खेलों में भारत ने अब तक 3 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते हैं। मेडल टैली में भारत अभी छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 22 गोल्ड सहित 52 मेडल जीतकर पहले नंबर पर है।

आज 28 गोल्ड दांव पर हैं

सोमवार को गेम्स के चौथे दिन 28 गोल्ड दांव पर होंगे। इनमें सबसे ज्यादा गोल्ड स्विमिंग में होंगे। जिम्नास्टिक और जूडो में 5-5 गोल्ड और वेटलिफ्टिंग में 3 गोल्ड के लिए मुकाबले होंगे।     और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---