नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तहत क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की विस्फोटक ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर तूफान मचाया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से मंधाना ने ओपनिंग करते हुए दे-दनादन चौके-छक्के ठोक डाले।
मंधाना ने पहले ही ओवर से विस्फोटक पारी खेली और छह ओवर के अंदर फिफ्टी ठोक डाली। उन्होंने सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में महज 23 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। मंधाना ने 32 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्के ठोक 190 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 61 रन कूटे। एक से एक लाजवाब शॉट, कदमों का इस्तेमाल और खूबसूरत पारी खेलकर मंधाना ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया। इंग्लिश गेंदबाजों की उन्हीं के घर में कुटाई कर मंधाना ने क्रिकेट के गलियारों में कोहराम मचा दिया।
A quick & fiery half-century 🔥
Smriti Mandhana's power performance was on display as she scored the fastest Fifty of #CWG2022 💙
---विज्ञापन---You go girl 🫡#BirminghamMeinJitegaHindustanHamara 🫶#ENGvIND #B2022 #CWG2022 #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega @mandhana_smriti pic.twitter.com/MURtEZoCWb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 6, 2022
अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला
इस शानदार पारी के साथ ही स्मृति मंधाना ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। यह किसी भारतीय महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज अर्धशतक है। मंधाना ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले उन्होंने 2018 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर एक और अर्धशतक लगाया था।
मंधाना की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। महिलाओं के T20I में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफी डिवाइन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। इस पारी के साथ ही स्मृति मंधाना टी 20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में दुनिया की नौवीं बल्लेबाज बन गईं। मंधाना नौवें ओवर में आउट हुईं।