कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला इंग्लैंड से है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।
अगर भारत आज जीतने में सफल रहता है तो सिल्वर मेडल कन्फर्म हो जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए खेलेगी। वहीं, हारने वाली टीम को कांस्य पदक के लिए खेलना पड़ेगा।
भारत की प्लेइंग-11
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राधा यादव, रेणुका सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
डैनिएल वैट, सोफिया डंकली, नटाइल स्काइवर, एमी जोम्स, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी , फ्रेया कैंप, आइसी वॉन्ग, सारा ग्लेन
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। बारबाडोस की टीम को 100 रनों के अंतर से पटखनी दी थी। हालांकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था।