TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

CWG 2022: हॉकी में इंग्लैंड ने भारत को 3-1 से दी शिकस्त

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को पूल ए के मैच में इंग्लैंड से 1-3 से हारकर प्रभावित करने में नाकाम रही। गिजेल एंस्ले के तीसरे मिनट के पेनल्टी कॉर्नर से इंग्लैंड ने शुरुआती गोल किया। टेस हॉवर्ड ने तीसरे क्वार्टर (40वें) में 2-0 से बढ़त बनाई।  ---विज्ञापन--- और […]

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को पूल ए के मैच में इंग्लैंड से 1-3 से हारकर प्रभावित करने में नाकाम रही। गिजेल एंस्ले के तीसरे मिनट के पेनल्टी कॉर्नर से इंग्लैंड ने शुरुआती गोल किया। टेस हॉवर्ड ने तीसरे क्वार्टर (40वें) में 2-0 से बढ़त बनाई।   और पढ़िए Asia Cup 2022 का शेड्यूल जारी, सुपर संडे को होगा भारत-पाकिस्तान का महा मुकाबला   इसके बाद हन्ना मार्टिन ने चौथे और अंतिम क्वार्टर (53वें) में टीम का तीसरा गोल किया। अंतिम हूटर बजने से कुछ सेकंड पहले भारत ने वंदना कटारिया (60 वां) के माध्यम से पेनल्टी कॉर्नर से एक गोल किया, लेकिन ये सांत्वना गोल ही साबित हुआ। इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले दो पूल ए मैचों में घाना पर 5-0 और वेल्स के खिलाफ 3-1 से लगातार जीत दर्ज की थी।       और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें     Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---