---विज्ञापन---

CSA T20 League: जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन सहित इन खिलाड़ियों ने किया साइनअप, जानिए कितनी मिलेगी सैलेरी

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में नई टी 20 लीग खेली जाएगी। इस लीग में भारत की छह फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीदी हैं। अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और जेसन होल्डर ने दक्षिण अफ्रीका की नई […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 29, 2022 20:17
Share :

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में नई टी 20 लीग खेली जाएगी। इस लीग में भारत की छह फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीदी हैं। अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली और जेसन होल्डर ने दक्षिण अफ्रीका की नई टी 20 लीग खेलने के लिए साइन अप किया है। ये लीग जनवरी में होने वाली है। इस लीग के लिए खिलाड़ी को 300,000 अमरीकी डॉलर तक वेतन की पेशकश कर रही है।

ग्रीम स्मिथ हैं लीग के हेड
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ की अध्यक्षता वाली इस लीग में छह फ्रेंचाइजी खेलेंगी, जिनमें से प्रत्येक के पास खिलाड़ी हासिल करने के लिए 2 मिलियन डॉलर का पर्स होगा। हालांकि तारीखों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन लीग अगले साल 11 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। 12 फरवरी को फाइनल खेला जा सकता है। यह शेड्यूल थोड़ा बदल सकता है, लेकिन इसका मतलब यह है कि दक्षिण अफ्रीका की टी 20 लीग यूएई स्थित इंटरनेशनल लीग (ILT20) के साथ चलेगी। जिसका आयोजन 6 जनवरी से 12 फरवरी के बीच होना है।

---विज्ञापन---

आईपीएल मालिकों का दबदबा
सीएसए लीग और आईएलटी20, दोनों में आईपीएल मालिकों का दबदबा है। फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी चिंता विदेशी खिलाड़ियों का एक मजबूत रोस्टर हासिल करना था। ILT20 ने शीर्ष खिलाड़ियों को संभावित रूप से USD 450,000 तक की पेशकश की है – जो इसे IPL के बाद दुनिया में दूसरी सबसे अधिक भुगतान करने वाली लीग बना देगा। ILT20 एक अधिक वैश्विक टूर्नामेंट है जिसमें प्रत्येक टीम में 18 में से 12 विदेशी खिलाड़ी होते हैं। CSA की लीग में प्रत्येक 17 सदस्यीय टीम में 10 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी होंगे और शेष सात विदेशी खिलाड़ी होंगे।

छह टीम खरीदीं 
लीग का सह-स्वामित्व सीएसए, सुपरस्पोर्ट और आईपीएल के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी सुंदर रमन के पास है। वे स्मिथ के साथ इस लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को खरीदने के लिए जिम्मेदार हैं। मुंबई इंडियंस के मालिकों ने केप टाउन टीम खरीदी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिकों को डरबन फ्रेंचाइजी मिली। Gqeberha टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिकों के पास गई, वहीं राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने पार्ल स्थित टीम को खरीदा हे। दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने प्रिटोरिया पक्ष को खरीदा है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड ने जोहान्सबर्ग फ्रेंचाइजी को चुना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 29, 2022 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें