TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Cristiano Ronaldo: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर रेप केस, मॉडल ने फिर दर्ज की याचिका

Cristiano Ronaldo Rape Case: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। द सन के मुताबिक, रोनाल्डो के खिलाफ 13 साल पुराने रेप केस में Kathryn Mayorga नाम की मॉडल ने एक बार फिर अमेरिका की एक अदालत में याचिका दायर की है। रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल ने दावा किया था कि […]

Cristiano Ronaldo Rape Case
Cristiano Ronaldo Rape Case: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। द सन के मुताबिक, रोनाल्डो के खिलाफ 13 साल पुराने रेप केस में Kathryn Mayorga नाम की मॉडल ने एक बार फिर अमेरिका की एक अदालत में याचिका दायर की है। रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल ने दावा किया था कि 2009 में लास वेगास के होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने उनका रेप किया था। अभी पढ़ें फीफा बैन पर SC का बड़ा फैसला, प्रशासकों की समिति भंग की, AIFF के चुनाव टाले

अदालत ने रोनाल्डो को किया था बरी

आपको बता दें कि 36 साल की Kathryn Mayorga ने काफी समय पहले रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगाया था। उस वक्त ये मामला लंबे समय तक कोर्ट में चला। पिछले दिनों में अमेरिका की एक अदालत ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस मामले में बरी किया था, लेकिन अब मॉडल ने इसी फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है। महिला की ओर से दायर याचिका में सबूतों और घटनाओं की अनदेखी का दावा किया गया है।

मॉडल ने लगा या था ये आरोप

नेवादा की मॉडल ने आरोप लगाया था 2009 में रोनाल्डो ने लास वेगास के एक होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया था और मुंह बंद रखने के लिए 2,70,000 पाउंड दिए गए थे। 2019 में इस महिला ने फिर रोनाल्डो पर आरोप लगाए, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग भी की थी

आपको बता दें कि इस मामले में मॉडल ने रोनाल्डो से हर्जाने के तौर पर $375,000 की मांग भी की थी। लेकिन, इसके बाद यह मामला अदालत में पहुंच गया। इसके बाद इस मामले पर इसी साल जून में अमेरिका की एक अदालत की जज Jennifer Dorsey ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया था। अभी पढ़ें Ind Vs Zim 3rd ODI: शुभमन गिल ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक, 50 ओवर में ठोके 289 रन

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर हैं रोनाल्डो

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर हैं। उनकी फैन की लिस्ट करोड़ों में है। पिछले कुछ वक्त से ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है। । इसका असर उनके क्लब के खेल में भी दिख रहा है। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---