TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

गर्लफ्रेंड जॉर्जीना संग रिश्तों पर रोनाल्डो ने तोड़ी चुप्पी, 3 शब्दों से दिया जवाब

नई दिल्ली: आखिरकार फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ रिश्तों पर चुप्पी तोड़ दी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों का रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा। यहां तक बात सामने आई थी कि वे करीब 7 साल के इस रिलेशन को खत्म करने जा रहे हैं। हालांकि रोनाल्डो ने सिर्फ […]

Cristiano Ronaldo Georgina Rodriguez
नई दिल्ली: आखिरकार फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ रिश्तों पर चुप्पी तोड़ दी है। पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों का रिलेशनशिप ठीक नहीं चल रहा। यहां तक बात सामने आई थी कि वे करीब 7 साल के इस रिलेशन को खत्म करने जा रहे हैं। हालांकि रोनाल्डो ने सिर्फ 3 शब्दों से इन हवाओं को साफ कर दिया है। पुर्तगाली स्टार और अल-नासर क्लब के कप्तान ने अपनी बात रखने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। रोनाल्डो ने जॉर्जीना के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा: "चीयर्स टू लव।"
और पढ़िए - IPL 2023: ‘आखिरी के ओवरों में हम’ रोमांचक हार पर क्या बोले एमएस धोनी?
यानी रोनाल्डो ने साफ कर दिया है कि दोनों का रिश्ता अब भी उतना ही बेहतर है। इससे पहले जॉर्जीना रोड्रिग्ज ने भी इन दावों को खारिज कर दिया था कि रोनाल्डो के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं। मॉडल ने सोशल मीडिया पर लिखा था- "ईर्ष्या करने वाला अफवाह को जन्म देता है। गपशप करने वाला इसे फैलाता है।"

कहां से शुरू हुई थी चर्चा? 

दरअसल, एक पत्रकार डैनियल नैसिमेंटो ने दावा किया था कि दोनों का रिश्ता टूटने के कगार पर है। सीएमटीवी पर एक पुर्तगाली कार्यक्रम ‘नोइट दास एस्ट्रेलस’ के दौरान उन्होंने कहा- मैं इसे महीनों से कह रहा हूं। संभावना है कि वे अलग हो जाएंगे। हकीकत यह है कि रोनाल्डो उससे तंग आ चुका है। मैं कहता हूं कि शादी नहीं होगी। कार्यक्रम में आमंत्रित मनोवैज्ञानिक क्विंटिनो एरीज ने सार्वजनिक तौर पर कपल के रवैये का विश्लेषण भी किया था। उन्होंने कहा- रोनाल्डो का हालिया व्यवहार दिखाता है कि उनका निजी जीवन खुशी के पल में नहीं है।
और पढ़िए - Asian Championships 2023: सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, 58 साल बाद भारत को दिलाया गोल्ड

2016 से कर रहे हैं डेट 

नैसिमेंटो ने ये भी दावा किया था कि जॉर्जिना रियाद में एक शॉपिंग सेंटर में अपना पूरा दिन बिताती है। हालांकि, रोनाल्डो के दोस्तों में से एक ने यह कहकर बचाव किया था कि वे उनका रिलेशन हमेशा अच्छा रहा है। फिलिपा कास्त्रो ने कहा- मैं 100% विश्वसनीय स्रोत से पुष्टि कर सकता हूं कि वे हमेशा की तरह अच्छे हैं। यह सिर्फ कहानियां हैं। गपशप हैं, जो उन लोगों द्वारा बनाई गई है जो जियो को बर्दाश्त नहीं कर सकते। रोनाल्डो और जॉर्जीना 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। स्पेनिश मॉडल जॉर्जीना सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है और विभिन्न प्लेटफार्मों पर उनके काफी फॉलोअर हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---