---विज्ञापन---

देखें VIDEO: रिंकू सिंह बना यह खिलाड़ी, 1 ओवर में ठोके लगातार पांच छक्के, गेंदबाज हैरान

Zim Afro T10: आईपीएल में इस साल रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला था। पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के अभी क्रिकेट प्रेमियों को याद हैं। कुछ ऐसा ही नजारा जिम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में देखने को मिला है। जहां डोनोवन फरेरा ने इंडियन बैटर रिंकू सिंह की याद […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 4, 2023 10:43
Share :
donovan-ferreira sixes

Zim Afro T10: आईपीएल में इस साल रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला था। पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के अभी क्रिकेट प्रेमियों को याद हैं। कुछ ऐसा ही नजारा जिम्बाब्वे में खेले जा रहे जिम एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में देखने को मिला है। जहां डोनोवन फरेरा ने इंडियन बैटर रिंकू सिंह की याद दिला दी। रिंकू की तरह फरेरा ने भी पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आखिरी ओवर में की ताबड़तोड़ बैटिंग

दरअसल, एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में केपटाउन सैम्प और हरारे हरिकेन्स के बीच खेले गए मुकाबले में हरारे हरिकेन्स बल्लेबाज डोनोवन फरेरा ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बैटिंग की। फरेरा ने इस मैच में 33 गेदों में 87 रनों की जोरदार पारी खेली। जहां उन्होंने केपटाउन सैम्प गेंदबाज करीम जानत के ओवर में पांच गेंदों पर जबरदस्त पांच छक्के लगाए। फरेरा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हरारे हरिकेन्स ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/AAHD05/status/1683905469532733458?s=20

सुपर ओवर तक गया मैच

एफ्रो टी-10 में केपटाउन सैम्प और हरारे हरिकेन्स के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। पहले बैटिंग करते हुए हरारे हरिकेन्स ने 115 रनों का स्कोर खड़ा किय। जिसके के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी केपटाउन सैम्प की टीम ने भी 10 ओवर में 115 रन ही बनाए। आखिरी ओवर में इंडियन श्रीसंत ने आठ रन नहीं बनने दिए ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया।

---विज्ञापन---

हालांकि सुपर ओवर में केपटाउन सैम्प ने महज 7 रन बनाए। जिसके बाद हरारे हरिकेन्स ने 5 गेंद में 8 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लेकिन यह मुकाबला डोनोवन फरेरा की बैटिंग की वजह से याद किया जा रहा है।

रिंकू सिंह ने लगाए थे पांच छक्के

बता दें कि इस साल हुए आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के बैटर रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज यश दयाल के ओवर में पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई थी। जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर फेमस हो गए थे।

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Jul 27, 2023 07:07 PM
संबंधित खबरें