---विज्ञापन---

क्रिकेट

जका अशरफ होंगे पीसीबी के नए चेयरमैन, सरकार ने 10 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की, PCB चुनाव आयुक्त भी बदले

Zaka Ashraf: एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। जका अशरफ को पीसीबी का नया चेयरमेन बना दिया गया है। वह नजम सेठी की जगह लेंगे। पाकिस्तान सरकार ने अशरफ की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की है। जका अशरफ का कार्यकाल फिलहाल 4 महीने का होगा। प्रबंधन […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Jul 6, 2023 14:12
PCB Zaka Ashraf
PCB Zaka Ashraf

Zaka Ashraf: एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हुआ है। जका अशरफ को पीसीबी का नया चेयरमेन बना दिया गया है। वह नजम सेठी की जगह लेंगे। पाकिस्तान सरकार ने अशरफ की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी की घोषणा की है। जका अशरफ का कार्यकाल फिलहाल 4 महीने का होगा। प्रबंधन समिति आज यानी 6 जुलाई को लाहौर में अपनी पहली बैठक करेगी।

दरअसल, पीसीबी बोर्ड में दस सदस्य हैं- जिसमें चार क्षेत्रीय प्रतिनिधि, चार सेवा प्रतिनिधि और दो सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित हैं। ये सदस्य इस बात पर वोट करेंगे कि अगला अध्यक्ष कौन होगा। इसके अलावा पाकिस्तान सरकार ने पीसीबी के चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को हटा दिया है। उनकी जगह सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को नियुक्त किया है।

---विज्ञापन---

चुनाव हुए हैं स्थगित

दरअसल, पिछले महीने PCB के होने वाले चुनाव में अशरफ ही चेयरमैन के प्रबल दावेदार थे। नजम सेठी के चुनाव से कुछ दिन पहले अपना नाम वापस लेने के बाद अशरफ का चेयरमैन बनना तय था, लेकिन सेठी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को पाकिस्तान के विभिन्न कोर्ट में चुनौती मिली थी। जिसके बाद PCB चेयरमैन का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

पहले भी पीसीबी के चेयरमैन रह चुके हैं जका अशरफ

आपको बता दें कि ये वही जका अशरफ हैं जो सा ल 2011 से 2013 में PCB चेयरमैन रह चुके हैं। 2013 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने यह कहते हुए उन्हें पद से हटा दिया था कि उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है। उस वक्त नजम सेठी को PCB का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि एक साल बाद अशरफ को फिर से PCB चेयरमैन की कुर्सी मिल गई थी।

First published on: Jul 06, 2023 02:12 PM

संबंधित खबरें