---विज्ञापन---

‘मुझे किसी ने फोन तक नहीं किया..’ ऑक्शन में नहीं खरीदने पर RCB से नाराज हो गए थे चहल, बातचीत कर दी थी बंद

नई दिल्ली: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किए जाने पर अपनी निराशा के बारे में खुलकर बात की है। 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें नहीं खरीदा था जिसके बाद इस निर्णय को लेकर हर कोई हैरान था। इसे लेकर […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 16, 2023 11:03
Share :
Yuzvendra Chahal RCB

नई दिल्ली: भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) द्वारा उन्हें रिटेन नहीं किए जाने पर अपनी निराशा के बारे में खुलकर बात की है। 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें नहीं खरीदा था जिसके बाद इस निर्णय को लेकर हर कोई हैरान था। इसे लेकर चहल ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि उन्हें बहुत बुरा लगा कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8 साल के अंतराल के बाद जाने दिया, लेकिन उन्हें सबसे बुरी बात यह लगी कि आरसीबी ने फैसले के बारे में बताने के लिए उन्हें फोन तक नहीं किया।

युजवेंद्र चहल का छलका दर्द

रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में चहल ने खुलासा किया कि आरसीबी द्वारा उन्हें ऑक्शन में ना खरीदे जाने के बाद वे खफा थे और किसी से बात भी नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “मुझे निश्चित रूप से बहुत बुरा लगा। 2014 में मेरी यात्रा शुरू हुई। पहले मैच से, विराट कोहली ने मुझ पर भरोसा दिखाया। लेकिन, यह (फैसले पर) बुरा लग रहा है क्योंकि मैं 8 साल से फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहा था। मैं लोगों को यह कहते हुए देखा कि ‘यूज़ी ने बहुत सारे पैसे मांगे होंगे’ और ऐसी ही चीजें। मैंने कुछ भी नहीं मांगा। मुझे पता है कि मैं कितना योग्य हूं। सबसे बुरी बात यह है कि आरसीबी की तरफ से एक भी फोन नहीं आया, उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया।’

---विज्ञापन---

आरसीबी ने नहीं लगाई थी कोई बोली

चहल ने खुलासा किया कि आरसीबी ने नीलामी में उनके लिए हर संभव कोशिश करने का वादा किया था लेकिन फ्रेंचाइजी ने उनके लिए एक भी बोली नहीं लगाई। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच लड़ाई के बाद, संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने उन्हें 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

मुझे बेहद गुस्सा आया था- चहल

चहल ने इंटरव्यू में कहा कि “मैंने आरसीबी के लिए लगभग 140 मैच खेले, लेकिन मुझे उनसे कोई उचित संचार नहीं मिला। उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मैं ठीक था। उसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया (यह देखकर कि आरसीबी ने उन्हें जाने दिया) मैं 8 साल तक उनके लिए खेला। चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरा पसंदीदा है।’

---विज्ञापन---

राजस्थान रॉयल्स में आते ही स्कील्स में हुआ इजाफा

32 वर्षीय चहल 187 विकेट के साथ आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। आरसीबी के फैसले से निराश होने के बावजूद, चहल को लगता है कि जो हुआ वह वास्तव में अच्छा था क्योंकि राजस्थान में स्विच करने से उन्हें एक बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद मिली।

उन्होंने कहा कि “जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है। राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद मेरे साथ एक अच्छी बात यह हुई कि मैं डेथ बॉलर बन गया। मैंने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया। आरसीबी में मैं अधिकतम 16वां या 17वां ओवर फेंकता था। आरआर में, मैं एक डेथ बॉलर बन गया और मेरी क्रिकेटिंग ग्रोथ 5 से 10 प्रतिशत बढ़ गई।’

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 16, 2023 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें