Yuvraj Singh Hezal Keech daughter: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह और उनकी एक्ट्रेस वाइफ हेजल कीच दूसरी बार पेरेंट बने हैं। स्टार क्रिकेटर की पत्नी हेजल ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। इस हॉट कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है। 2016 में शादी के बंधन में बंधने वाले युवी और हेजल कीच की लव स्टोरी में भी खूब ट्विस्ट भरी है। इनकी स्टोरी में कई उतार चढ़ाव भी आए लेकिन दोनों के प्रेम ने इसे संभाले रखा और आज वे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कपल में से एक हैं।
पहली बार बर्थडे पार्टी में हुई थी मुलाकात
इन दोनों स्टार्स की पहली मुलाकात 2011 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी के दौरान हुई थी। द बॉडीगॉर्ड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हेजल कीच की स्माइल युवराज को पसंद आ गई थी। भारतीय स्टार ने जब हेजल से कॉफी के लिए भी पूछा था। ऐसे में हेजल ने उस समय तो हां कर दिया लेकिन बाद में वे अंतिम समय पर अपना फोन बंद कर देती थी। ऐसा 7-8 बार हुआ।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
तीन साल बाद की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार
युवराज सिंह ने बाद में हेजल कीच को फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी थी लेकिन उन्होंने इसे उस समय स्वीकार नहीं किया था। बाद में युवराज को पता चला कि हेजल उनके दोस्त की म्यूजल फ्रेंड है। इसके बाद युवराज ने अपने दोस्त को हेजल से शादी करने की इच्छा जाहिर की। जब हेज़ल कीच ने आखिरकार युवराज सिंह की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, तो उन्होंने तीन साल से अधिक समय के बाद उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के लिए उन्हें हाथ जोड़ने वाली इमोजी भेजी। इसके बाद वह उससे मिलने के लिए तैयार हो गई।
बाली में प्रपोज और एक साल बाद शादी
धीरे-धीरे युवराज और हेजल की लव स्टोरी आगे बढ़ी। युवराज ने 2015 में दिवाली के दौरान बाली के एक समुद्र तट पर हेज़ल कीच को प्रपोज किया था। एक साल बाद, 30 नवंबर, 2016 को, उन्होंने आखिरकार फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में पारंपरिक आनंद कारज समारोह में एक-दूसरे से शादी कर ली। उन्होंने 2 दिसंबर, 2016 को गोवा में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार फिर से शादी की। उन्होंने 2022 में एक बेटे को जन्म दिया था।