---विज्ञापन---

खुशखबरी: दूसरी बार पिता बने Yuvraj Singh, पत्नी हेजल कीच ने बेटी को दिया जन्म, देखें फोटो

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को बड़ी खुशखबरी मिली है। वह दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। शादी 7 साल बाद युवराज सिंह को एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खुद स्टार क्रिकेटर ने इंटस्टाग्राम और ट्विटर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 25, 2023 19:40
Share :
Yuvraj Singh became father for the second time
Yuvraj Singh became father for the second time

Yuvraj Singh: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को बड़ी खुशखबरी मिली है। वह दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। शादी 7 साल बाद युवराज सिंह को एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। खुद स्टार क्रिकेटर ने इंटस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ यह गुड न्यूज साझा की।

युवी ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

युवराज सिंह ने प्यारी सी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘बिना नींद की रातों में अब आनंद आने लगा है, क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी ऑरा का स्वागत करते हैं और अपने परिवार को पूरा करते हैं।’ इस फोटो में युवी अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ दिख रहे हैं। इस पोस्ट के बाद युवी के साथ दोस्त और फैंस उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं।

---विज्ञापन---

साल 2016 में युवी ने हेजल कीच से की थी शादी

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने साल 2016 में ब्रिटिश मॉडल और भारतीय मूल की एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट भी किया था। युवी ने गोवा में विवाह किया था, टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी शामिल हुए थे, इनमें जहीर खान, विराट कोहली भी शामिल थे।

2022 में पहले बच्चे को दिया था जन्म

युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने पिछले साल जनवरी 2022 में बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम ओरियन रखा है। युवी की बेटी का जन्म कब और कहां हुआ, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि युवराज ने जो फोटो शेयर की है, वो जन्म के तुरंत बाद की नहीं लग रही है। 17 महीने के भीतर हेजल कीच ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इस तरह युवी की फैमिली कंपलीट हो गई है।

टीम इंडिया को जिताए हैं 2 विश्व कप

युवराज सिंह टीम इंडिया के चैंपियन प्लेयर रहे हैं। उन्होंने साल 2007 और 2011 का विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था। भारत के लिए करीब 20 साल तक क्रिकेट खेलने वाला ये दिग्गज अब संन्यास ले चुका है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। शादी से पहले युवराज सिंह का नाम किम शर्मा, दीपिका पादुकोण जैसी कई ग्लैमरस बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी जुड़ चुका था, लेकिन आखिर में उन्होंने हेजल कीच से शादी की।

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर

टेस्ट- 40 टेस्ट में 1900 रन और 9 विकेट
वनडे- 304 वनडे में 8701 रन और 111 विकेट
टी20- 58 टी320 में 1177 रन और 28 विकेट

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 25, 2023 07:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें