---विज्ञापन---

Year Ender 2023: साल 2023 में इन क्रिकेट टीमों का रहा दबदबा, पाकिस्तान रहा फिसड्डी!

Year Ender 2023: साल 2023 ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमों के लिए काफी शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस साल 2 बड़ी ट्रॉफी जीती है।

Edited By : Vishal Pundir | Dec 8, 2023 06:10
Share :
year-ender-2023-top-8-cricket-team-year-2023-australia-india-south-africa
Image Credit: News 24

Year Ender 2023: साल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। ये साल क्रिकेट के लिहाज से काफी बड़ा रहा है। इस साल कई टीमों ने बड़े मुकाम हासिल किए तो वहीं कुछ टीमों के हाथ फिर से निराश लगी। साल 2023 में वनडे विश्व कप से लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और एशिया कप तक खेला गया।

जहां वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बाजी मारी तो वहीं एशिया कप में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। तो चलिए जानते है साल 2023 में अपने प्रदर्शन के हिसाब से कौन सी टीम किस पायदान पर रही है।

ये भी पढ़ें:- स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट से लेंगे रिटायरमेंट? ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के मैनेजर ने बताया पूरा सच

1. ऑस्ट्रेलिया

इस लिस्ट में पहले नंबर आती है ऑस्ट्रेलिया की टीम। पैट कमिंस की अगुवाई में साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल की। एशेज सीरीज में बढ़त हासिल करने से लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप ट्रॉफी तक में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीनों फॉर्मेट के मिलाकर कुल 41 मैच खेले हैं जिसमें से उसको 22 में जीत और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया टीम का जीत का औसत 33.11 का रहा है।

2. भारत

भारतीय टीम साल 2023 काफी अच्छा रहा है लेकिन टीम दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने से जरुर रह गई। साल 2023 में भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन भारतीय टीम जीत न सकी। इन दोनों टूर्नामेंट में ही टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था। इस साल भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। साल 2023 में टीम इंडिया ने कुल 60 मैच खेले है जिसमें 42 में जीत और 14 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके 2 मैच ड्रॉ और 2 मैच बेनतीजा रहे। इस साल टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन की रैंकिंग पर मौजूद है। इस साल भारतीय टीम का जीत का औसत 38.58 का रहा है।

3. साउथ अफ्रीका

साल 2023 साउथ अफ्रीका टीम के लिहाज से भी ठीकठाक रहा है। वनडे विश्व कप में इस बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसको ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। साल 2023 में साउथ अफ्रीका ने कुल 31 मैच खेले। जिसमें से उसको 18 में जीत और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा है। इस साल साउथ अफ्रीका का जीत का औसत 35.28 का रहा है।

4. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम के लिए साल 2023 ज्यादा खास नहीं रहा है और टीम एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल तक जरुर पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसके भारतीय टीम के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इस साल न्यूजीलैंड ने कुल 55 मैच खेले है। जिसमे से टीम ने 25 में जीत और 25 में हार सामना किया है। इसके अलावा एक मैच टाई, एक ड्रॉ और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

5. पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा है। इस साल पाकिस्तान की टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाई है। वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल तक भी पाक टीम पहुंच नहीं पाई थी। इस साल पाकिस्तान ने कुल 39 मैच खेले हैं जिसमे से उसको 20 में जीत और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ और 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

6. बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए भी साल 2023 काफी खराब रहा है। वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और इस टूर्नामेंट में टीम महज 2 ही मैच जीत पाई थी। इस साल बांग्लादेश ने कुच 44 मैच खेले हैं। इस दौरान उसको 22 में जीत और 18 मैचौं में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहे हैं।

7. श्रीलंका

श्रीलंका टीम के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा है। अपने प्रदर्शन से श्रीलंका टीम ने फैंस को काफी निराश किया है। साल 2023 में श्रीलंका ने कुल 44 मैच खेले हैं, जिसमे से उसको 19 में जीत और 24 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच टाई रहा है।

8. अफगानिस्तान

वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया था। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी विश्व चैंपियन टीम को भी हराया था। इस साल अफगानिस्तान ने कुल 32 मैच खेले हैं। जिसमे से उसको 13 में जीत और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

First published on: Dec 08, 2023 06:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें