---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: विश्वकप के लिए टीम इंडिया में क्या यशस्वी जायसवाल को मिलेगी जगह? दिनेश कार्तिक ने दिया जवाब

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जासयवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी बल्लेबाजी की कला से सभी को इंप्रेस कर दिया है। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स द्वारा उन्हें भारत में आयोजित किए जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी शामिल करने की मांग उठाई जा रही है। हालांकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 25, 2023 15:46
Share :
ODI World Cup 2023 Yashasvi Jaiswal Dinesh Karthik

ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जासयवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी बल्लेबाजी की कला से सभी को इंप्रेस कर दिया है। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स द्वारा उन्हें भारत में आयोजित किए जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी शामिल करने की मांग उठाई जा रही है। हालांकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के मुताबिक जायसवाल को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में यशस्वी जयसवाल के उज्ज्वल भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि यह युवा खिलाड़ी कम से कम एक दशक तक भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है।

---विज्ञापन---

जायसवाल को करना होगा इंतजार

हालांकि, कार्तिक ने सुझाव दिया कि जयसवाल को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। वह इस साल के अंत में आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए जगह नहीं बना पाएंगे। उन्होंने माना कि 50 ओवर के शोपीस इवेंट के बाद युवा खिलाड़ी को एक टीम में लंबे समय तक मौका मिल सकता है।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए – टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने लगाया रनों का अंबार, अश्विन ने गेंदबाजी में दिखाई धार, देखें टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट

 

क्रिकबज से बातचीत करते हुए कार्तिक ने कहा कि “यशस्वी को देखकर ऐसा लगता है कि वह 10 साल का खिलाड़ी हो सकता है। वह बाएं हाथ का प्लेयर है, गेंद को छोड़ना जानता है, मुश्किल होने पर उसका बचाव करना जानता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप चाहते हैं कि वह कुछ शॉट खेले, और वह वास्तव में आपके पीछे जा सकता है। मुझे लग रहा है कि उसे इस विश्व कप टीम में रहना मुश्किल हो सकता है, लेकिन विश्व कप के बाद, मुझे नहीं लगता कि कोई उसे रोक पाएगा।”

वेस्टइंडीज के खिलाफ जायसवाल का रिकॉर्ड प्रदर्शन

गौरतलब है कि यशस्वी जयसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में बल्ले से कमाल दिखाया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया और तीन पारियों में 266 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 25, 2023 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें