---विज्ञापन---

WTC Final 2023: अहमदाबाद टेस्ट का नतीजा आने से पहले ही भारत ने किया क्वालिफाई, जानें कैसे

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का नतीजा आने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। दरअसल भारत ने 9 जून 2023 को इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। अब टीम का […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 13, 2023 18:21
Share :
WTC Final 2023 IND vs AUS

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच का नतीजा आने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिल गई है। दरअसल भारत ने 9 जून 2023 को इंग्लैंड में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिया है। अब टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत ने ये न्यूजीलैंड की शानदार परफॉर्मेंस के बदौलत किया है।

भारतीय टीम ने कैसे किया क्वालिफाई ?

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है और दूसरे नंबर पर भारत मौजूद है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम मौजूद है। श्रीलंका के सिर्फ 53 प्रतिशत अंक हैं। ऐसे में उन्हें इसका फाइनल खेलने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दोनों मैच जीतना अनिवार्य थे। लेकिन क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मैच में केन विलियमसन की धाकड़ पारी के चलते न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर ली है और श्रीलंका के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – SA vs WI: वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक मैच में हराया

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीतने के लिए 257 रन चाहिए थे, जो कि नामुंकिन नजर आ रहा था लेकिन टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने शानदार पारी खेली और श्रीलंका को मात दे दी। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 1-0 की बराबरी भी कर ली है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर सीरीज, WTC Final में बनाई जगह

World Test Championship Points Table

ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 148 पॉइंट
भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 123 पॉइंट
साउथ अफ्रीका- 55.56 प्रतिशत अंक, 100 पॉइंट
श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 64 पॉइंट

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 13, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें